अब कार में भी इन्टरनेट कनेक्शन
अरे हम गप्प नही मार रहे है बल्कि सच कह रहे है। अब आजकल तो हर काम इन्टरनेट से जुड़ गया है और लोग हर दम इन्टरनेट से जुड़े रहना चाहते है। वो चाहे घर हो या दफ्तर। पर कार में इन्टरनेट करने में समस्या आती है न। आती है कि नही । तो अब ऐसी कार जिसमे इन्टरनेट कनेक्शन हो और जिससे ड्राइव करते हुए भी इन्टरनेट करा जा सके। कुछ ऐसी ही कार
इस कंपनी का कहना है की UConnect Web system से वायरलेस कनेक्शन के जरिये कार में नेट किया जा सकेगा।
और इस कनेक्शन के जरिये इन्टरनेट से कोई भी चलती गाड़ी में अपने e mail चेक कर सकता है।फोटो और music डाउनलोड कर सकता है और तो और गेम भी खेल सकता है। अरे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जायेगा।
अब देखना है कि कार में इन्टरनेट कनेक्शन होने से लोगों को परेशानी होती है या नही। और इसके कुछ फायदे है या नही।
अमेरिका की ऑटोमोबाइल बनाने वाली कंपनी Chryslerबनाने की सोच रही है।
इस कंपनी का कहना है की UConnect Web system से वायरलेस कनेक्शन के जरिये कार में नेट किया जा सकेगा।
और इस कनेक्शन के जरिये इन्टरनेट से कोई भी चलती गाड़ी में अपने e mail चेक कर सकता है।फोटो और music डाउनलोड कर सकता है और तो और गेम भी खेल सकता है। अरे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जायेगा।
अब देखना है कि कार में इन्टरनेट कनेक्शन होने से लोगों को परेशानी होती है या नही। और इसके कुछ फायदे है या नही।
Comments
अभी तो घर में ही बाजा बजता रहता है, फिर कार में भी ?
पंडिताइन क्या जिन्दा छोड़ेगी, मुझ गरीब को ?
http://mamtatest.blogspot.com/
अगर योग्यता रखता हूँ तो
अन्यथा प्राइवेसी भंग करने का मेरा कोई प्रयोजन नही है
:)
और इन्टरनेट जहाँ लग जाय . यूजर यूज करेगे , दुर्घटना हो चाहे घटना कोई फ़र्क नही पड़ता
ब्लॉगिंग के जरिये अपने जीवन के अनुभव आप सबसे बांटने की कोशिश रहे है।"
इस वाक्य से मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि आप वही ममता जी है ,
खनकती आवाज की शाहजादी ……
आपके "यूं" से हम लोग खासे परिचित हैं और इलाहाबाद की बात आती है तो शायद आपका ग्रेजुएशन A.U. शताब्दी महिला छात्रावास मे रह कर गुजरा .
खैर जो भी हो समय अजीब है कल तक कानों में आपकी आवाज गूँजती थी , और आज शब्द दिख रहे हैं रेडियो सुने हुए 2 साल हो गये
आप सभी ने बहुत कुछ सिखाया ,जिसकी बदौलत आत्मविश्वास से ओत प्रोत समाज में घूम पाते हैं ।काफ़ी यादें जुड़ी हैं आप सब से । निम्मी जी कुछ नही लिखती क्या ???
bahut achhi jankari di...ab aati rahungi
pata nahi aapne mujhe miss kiya ya nahi....just joking