इन्टरनेट पर जिंदगी भी नीलाम कर सकते है :)

अभी तक
बाजी .कॉम
और अन्य साईट के बारे मे सुना था जहाँ हम और आप किसी भी वस्तु वो चाहे कपड़े हो किताबें हो कैमरा हो फ़ोन हो उन्हें नीलाम कर सकते है । प्रोडक्ट को साईट पर लगाया और खरीदने वाले बोली लगानी शुरू कर देते है। आम तौर पर एक प्रोडक्ट को एक हफ्ते के लिए साईट पर लगाया जाता है।

पर अब जमाना बदल रहा है और नीलम होने वाली चीजें भी
।अब इन्टरनेट पर लोग जिंदगी भी auction कर सकते है और खरीदने वाले और बोली लगाने वाले भी इन्टरनेट पर मिल जाते है। :)

और कमाल की बात है
कि Ian Ushers के घर,दोस्त,और उसकी नौकरी की बोली लगाने वाले आपस मे लड़ रहे है औए सिर्फ़ रविवार के दिन ही ४० लोगों ने बोली लगाई ६५०,००० डॉलर की।

और Ian Ushers ने ये auction इसलिए किया क्यूंकि उसकी पत्नी उससे अलग हो गई है। और वो अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहता है। वाह क्या आईडिया है :)


यकीन ना आए तो ये ख़बर पढ़ लीजिये।
यकीन आया न कि हम यूँ ही नही कह रहे थे । :)

Comments

Abhishek Ojha said…
मजेदार ख़बर !
नीलम नहीं नीलाम कहिए
एक मात्रा ही अर्थ बदल देती है
कुश said…
वाकई मज़ेदार खबर
हम तो यह समझ ही नहीं पा रहे कि लोग खब्ती-पने की किस अल्टीमेट लिमिट तक जा सकते हैं।:)
Udan Tashtari said…
बिके बिकाये सामान को फिर से बेचना-वो भी नीलामी में-गंदी बात. :)
sab kuch bikau hai maidam ji....

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन