मोबाइल बैंकिंग का जमाना आ गया ....
अभी तक तो हम लोग नेट बैंकिंग के बारे मे जानते थे और करते थे पर अब कुछ महीनों बाद मोबाइल बैंकिंग भी कर सकेंगे। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस बात का संकेत दिया है। अब अपने मोबाइल से ही आप पैसा ट्रांसफर कर सकते है क्रेडिट कार्ड के बिल दे सकते है और अपने अकाउंट का बैलेंस देख सकते है।अब इस सब कामों के लिए ना तो आपको बैंक जाना होगा और ना ही आपको अपने कम्पूटर या लैपटॉप को ही खोलना पड़ेगा। हाँ पैसा निकालने के लिए जरुर जाना पड़ेगा। :)
मोबाइल बैंकिंग शुरू करने का एक कारण ये बताया गया है कि अपने देश मे २६ करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल subscribers है जिनकी तुलना मे बैंक खाते कम है. नेट बैंकिंग की तरह मोबाइल बैंकिंग मे भी मोबाइल पिन (mpin)दिया जायेगा जिसमे कम से कम ४ digit नंबर होंगे ।इस लिंक पर जाकर मोबाइल बैंकिंग के बारे मे आप पूरी ख़बर पढ़ सकते है।
अब ये सफल होता है या नही ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
मोबाइल बैंकिंग शुरू करने का एक कारण ये बताया गया है कि अपने देश मे २६ करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल subscribers है जिनकी तुलना मे बैंक खाते कम है. नेट बैंकिंग की तरह मोबाइल बैंकिंग मे भी मोबाइल पिन (mpin)दिया जायेगा जिसमे कम से कम ४ digit नंबर होंगे ।इस लिंक पर जाकर मोबाइल बैंकिंग के बारे मे आप पूरी ख़बर पढ़ सकते है।
अब ये सफल होता है या नही ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
Comments
हाँ चोर बजरियों को भी बहुत मौका मिलेगा और उनकी सफलता का प्रतिशत भी बढेगा.