गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता



आजकल गोवा मे चारों तरफ़ इतने अधिक गुलमोहर खिले है की उन्हें देख कर ये गाना याद आ गया। देवता फिल्म का ये गीत किशोर कुमार और लता की आवाज मे आप भी सुनिए । और हाँ गाने के साथ -साथ हम यहां एक गुलमोहर के फूलों से भरे पेड़ की फोटो भी लगा रहे है। तो बस संडे के दिन आनंद उठाइए इस गाने का।

Powered by eSnips.com

Comments

Udan Tashtari said…
आप तो हमारे पसंद का गाना ले आईण. आभार.
mehek said…
wah gulmohar si bahar chahyi hai sunday ko ye sundar geet sunkar
aap roj goa ke foto dikhakar jala rahi hai.
सुंदर गीत है यह . :)
Yunus Khan said…
गुलमोहर के साथ दिक्‍कत ये है कि वो हर साल नहीं खिलता । विविध भारती के प्रांगण वाला गुलमोहर इस साल बुझा हुआ है । पिछले साल हमने इसके दहकते हुए चित्र लगाए थे रेडियोवाणी पर ।
Alpana Verma said…
bahut pyara geet hai
सुंदर गीत.
Abhishek Ojha said…
सुंदर गीत, कुछ और फोटो लगाइए गोवा में गुलमोहर के.
Udan Tashtari said…
बढ़िया गीत.
ममता जी , गोवा के बारे में इतना सब पढ़ कर सोच रहें कब बिन बुलाये मेहमान बन पहुँच जायें और आपको तकलीफ देने का और कुदरत की खूबसूरती देखने का लुत्फ़ लें...
ममता जी , गोवा के बारे में इतना सब पढ़ कर सोच रहें कब बिन बुलाये मेहमान बन पहुँच जायें और आपको तकलीफ देने का और कुदरत की खूबसूरती देखने का लुत्फ़ लें...

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन