बाब रामदेव का योग सेंटर अब चीन मे भी
ख़बर है कि योग को जन-जन तक पहुँचने वाले बाबा रामदेव का योगा सेंटर अब चीन मे भी बनेगा । भारत मे तथा अन्य देशों मे तो इनकी शाखाएँ है पर अब चीन मी भी पतंजलि योगा पीठ का एक सेंटर बनेगा।
आजकल रामदेव का कैंप एक क्रूज star cruise virgo पर लगा हुआ है । इस क्रूज पर १५ देशों के करीब साढ़े नौ सौ (९५०) लोगों को वो योगा सिखा रहे है।क्यूंकि रामदेव का मानना है कि मनुष्य का जीवन उतार-चढाव से भरा है । और इस क्रूज पर कैंप लगाने का उनका मकसद है कि लोग जीवन के मूल्यों को समझे । पूरी ख़बर आप यहां से पढ़ सकते है।
आजकल रामदेव का कैंप एक क्रूज star cruise virgo पर लगा हुआ है । इस क्रूज पर १५ देशों के करीब साढ़े नौ सौ (९५०) लोगों को वो योगा सिखा रहे है।क्यूंकि रामदेव का मानना है कि मनुष्य का जीवन उतार-चढाव से भरा है । और इस क्रूज पर कैंप लगाने का उनका मकसद है कि लोग जीवन के मूल्यों को समझे । पूरी ख़बर आप यहां से पढ़ सकते है।
Comments
मैं भी उनके बताये गए योग करता हूँ. बहुत फायदेमंद हैं.
पर इधर कुछ महीनों से नही कर पाया हूँ.
दीपक भारतदीप
जय हो रामदेव बाबा की.
ये खबर
सुनाने का शुक्रिया ममता जी
स्नेह,
- लावण्या