लॉकडाउन में सर्वगुण सम्पन्न होते हम लोग ( लॉकडाउन २.० ) आठवाँ दिन

इस कोरोना के कारण और लॉकडाउन के चलते हम सब घर में तो रह ही रहे हैं । पर कभी सोचा ना था कि ये लॉकडाउन हमें सर्वगुण सम्पन्न भी बना सकता है ।


अब हम सबने ये बात अकसर शादी ब्याह के समय में सुनी है कि लड़की सर्वगुण सम्पन्न है । हालाँकि सर्वगुण सम्पन्न क्या होते है या उनका क्या मतलब होता है । ये पता तो नहीं था । पर इस लॉकडाउन के कारण हम लोग उस सर्वगुण सम्पन्न वाली श्रेणी में तो जरूर आ जायेगें । 😃


कैसे बताते है । 😆

अब कोरोना के कारण लॉकडाउन हुआ और लॉकडाउन के कारण सब मार्केट बाज़ार यहाँ तक की पार्लर तो बंद हुये ही साथ में सब मैनस सैलून मतलब बारबर शॉप भी बंद हो गई । अब आप कहेंगें कि इसका सर्व गुण सम्पन्न से क्या नाता ।

बता रहें है ।

अब झाड़ू पोछा बर्तन सफाई और खाना बनाने में तो इस लॉकडाउन में हम लोग माहिर हो गये है पर इस लॉकडाउन के चलते हमें बारबर का भी काम करना होगा ये तो हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम भी ऐसा कुछ करेगें मतलब हेयरकट और वो भी सीधे पतिदेव का ।



वैसे जब हम छोटे थे तो हमारी दीदी अकसर हमारे बाल काट देती थी और कई बार तो हम खूब रोते भी थे कि हमारे बाल मत काटो । पर हमारी दीदी कहती जाती कि अरे गुड़िया हम खूब अच्छा हेयरकट कर रहे है । कभी कहती देखो कितना अच्छा साधना कट किया है । 😃




खैर ये तो हुई हमारे बचपन की बात ।


पर लॉकडाउन जो ना कराये सो थोडा ।😜



खैर अभी ये जो संडे गया है ना उसमें हमने पतिदेव का हेयरकट किया और सही मायने में सैलून एट होम का मतलब भी समझ में आया । 😜

मतलब घर के पूरे कम्फ़र्ट के साथ घरवाली के हाथ हेयरकट । 😁

वैसे अब हम अपनी तारीफ़ तो नहीं करना चाहते है और बिलकुल घमंड भी नही है पर हमने काफ़ी अच्छा हेयरकट किया है । ☺️


अच्छा और एक सबसे मज़ेदार बात ये हुई कि जब हमने अपने स्कूल के वहाटसऐप ग्रुप पर ये बताया कि हमने पतिदेव का हेयरकट किया है तो पता चला कि कुछ और लोगों ने भी इसमें हाथ आज़माया है । और बाक़ी लोग हाथ आज़माने के लिये जोश में आ गये है । 😀

तो स्कूल वालों हिप हिप हुर्रे । 👍👍



तो आप क्या सोच रहें है अगर लॉकडाउन में ये ना किया तो फिर क्या किया । 😂


और इससे अच्छा मौका दोबारा मिले ना मिले ।








Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन