आज की पोस्ट इरफ़ान खान और ऋषि कपूर के नाम ( लॉकडाउन २.० ) सोलहवां दिन
लॉकडाउन के चलते ऐसी ख़बर भी सुनने को मिलेगी ,सोचा ना था । कल सुबह सुबह ही इरफान खान के निधन की ख़बर आई और आज सुबह सुबह ऋषि कपूर के निधन की ख़बर सुनने को मिली । दो दिन में दो कलाकारों का जाना बड़ा दुखद है । ये दोनों ही कलाकार अपनी अलग तरह की फ़िल्मों के लिये जाने जाते रहें है । इरफ़ान खान जहाँ संजीदा और आर्ट फ़िल्मों के लिये तो वहीं ऋषि कपूर हल्की फुलकी रोमांटिक फ़िल्मों के लिये मशहूर थे । ऋषि कपूर की फ़िल्में तो हम लोग सत्तर के दशक से देखते आ रहें है फिर वो चाहे मेरा नाम जोकर हो ,बॉबी हो , झूठा कहीं का ,खेल खेल में ,दीवाना , रफ़ू चक्कर और ना जाने कितनी फ़िल्मे और हाल की फ़िल्में जैसे मुल्क ,राजमा चावल और १०२ नॉट आउट ही क्यों ना हो । सत्तर क्या अस्सी और नब्बे के दशक तक ऋषि कपूर की फ़िल्में काफ़ी आती भी थी और चलती भी थी । ऋषि कपूर और नीतू सिंह की फ़िल्मों के तो लोग दीवाने से होते थे । और सबसे ज़्यादा नई हीरोइनों के साथ ऋषि कपूर ने फ़िल्में की थी । ये भी एक समय में मज़ाक़ होता था । एक ज़माने में रोमांटिक फ़िल्में ऋषि कपूर के नाम ही थी । वैसे सत्तर और अस्सी में मल्टीस्टारर फ़ि...