ठक-ठक कौन है --ठाकरे
ठाकरे अब वो चाहे राज ठाकरे हो यस उद्धव ठाकरे हो या फ़िर बाला साहेब ठाकरे हो रोज ही इन तीनों मे से कोई ना कोई उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ कुछ ना कुछ बोलता या लिखता रहता है। फरवरी मे जो राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ अपना भाषण दिया उसके बाद मुम्बई मे जितनी तोड़-फोड़ और मार पीट हुई वो हम सभी जानते है।उस दिन से आज तक ठाकरे का उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ बोलना जारी है।
राज ठाकरे अमिताभ बच्चन को कहते है कि वो यू.पी को अपना मानते है तो इसमे ग़लत क्या है. कोई भी इंसान जहाँ वो पैदा हुआ और बड़ा हुआ है क्या उस जगह को कभी भूल सकता है। कभी नही। वो हमेशा अपनी मिटटी से जुडा रहता है।आप चाहे मुम्बई मे रहे या विदेश मे अपनी जगह को भूल नही सकते है। ठाकरे अपने आप को महाराष्ट्र और मराठियों का बचाने वाला कहते है पर क्या कभी किसी ने ने ये सोचा कि क्या सारे मराठी मानुष भी वही सोचते है जैसा कि राज ठाकरे सोचते है।अब राज की तरह अमिताभ बच्चन कम से कम यू.पी के लोगों को भड़कानेका काम नही कर रहे है। राज अपनी मुम्बई से प्यार करते है ये बहुत अच्छी बात है ।
जब राज ठाकरे ने अमिताभ बच्चन को मुम्बई से ज्यादा यू .पी को महत्त्व देने की बात कही थी तब राज ठाकरे शायद ये भूल गए थे कि अमिताभ बच्चन अपना करोड़ों का इन्कम टैक्स मुम्बई मे भरते है ना कि यू.पी .मे।राज ठाकरे का कहना है की उत्तर भारतीयों के आने की वजह से ही मुम्बई और मुम्बई वासियों की हालत इतनी ख़राब है। उत्तर भारतीयों ने मुंबई वासियों के काम-काज पर भी असर डाला है।क्यूंकि जहाँ देखो वहां ये नजर आ जाते है beach हो जुहू चौपाटी हो बाजार-हाट हो या फ़िर बोलीवुड हो।अगर ये लोग वहां नही होते तो मुंबई का रूप-रंग ही कुछ और होता।
पहले तो राज ठाकरे ही थे पर बाद मे उद्धव ठाकरे ने भी उत्तर भारतीय लोगों पर अपना निशाना साधा । उद्धव का कहना है कि मुम्बई मे उत्तर भारतीयों के नौकरी करने से मुम्बई के रहने वाले मराठी लोगों को नौकरी नही मिलती है। उद्धव ने तो ये तक कह दिया कि कम्पनियाँ पहले मराठी लोगों को नौकरी पर रक्खे ।
ठाकरे को लेबर क्लास से परेशानी है कि यू.पी और बिहार के लेबर ही हर जगह काम करते है ।अरे तो इसमे परेशानी किस बात की है।माना की यू.पी.और बिहार मे गरीबी ज्यादा है और काम की तलाश मे ये लोग मुम्बई और अन्य शहरों मे जाते है पर क्या ये कोई गुनाह है। जब लोग विदेशों मे नौकरी कर सकते है तो अपने भारत के किसी शहर मे क्यों नही।
अब जब राज और उद्धव बोलेंगे तो भला बाला साहेब कैसे उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ नही बोलते । जब बाल ठाकरे को लगा की राज ठाकरे कहीं महाराष्ट्र के लोगों का भरोसा जीत कर कहीं अगले चुनाव मे उनकी शिवसेना को कड़ी टक्कर ना दे दे और कहीं महाराष्ट्र का मराठी मानुष राज के समर्थन मे ना हो जाए तो बाल ठाकरे ने भी इस उत्तर भारतीय रूपी बहती गंगा मे हाथ धोने की सोची और बस शुरू कर दिया बिहार के ख़िलाफ़ अपने अखबार सामना मे लिखना जिससे महाराष्ट वालों को लगे की बाल ठाकरे उनके साथ है।बाल ठाकरे बिहार के खिलाफ लिखते है और लालू यादव ठाकरे के ख़िलाफ़ बोलते है।
ठाकरे लोगों ने एक ऐसी राज्यों के बीच जंग शुरू करवा दी है जो आगे चल कर भयंकर रूप भी ले सकती है। क्यूंकि जब एक राज्य ऐसी बात शुरू करता है तो दूसरे राज्य भी शुरू हो जाते है। अब इस हिसाब से तो एक राज्य का आदमी दूसरे राज्य मे ना तो नौकरी कर सकता है और ना ही रह सकता है। अब तो भारत सरकार को नए नियम और कानून बनाने पड़ेंगे अरे मतलब वीजा और पासपोर्ट जिसके जरिये ही लोग एक राज्य से दूसरे राज्ये मे जा सकेंगे। :)
राज ठाकरे अमिताभ बच्चन को कहते है कि वो यू.पी को अपना मानते है तो इसमे ग़लत क्या है. कोई भी इंसान जहाँ वो पैदा हुआ और बड़ा हुआ है क्या उस जगह को कभी भूल सकता है। कभी नही। वो हमेशा अपनी मिटटी से जुडा रहता है।आप चाहे मुम्बई मे रहे या विदेश मे अपनी जगह को भूल नही सकते है। ठाकरे अपने आप को महाराष्ट्र और मराठियों का बचाने वाला कहते है पर क्या कभी किसी ने ने ये सोचा कि क्या सारे मराठी मानुष भी वही सोचते है जैसा कि राज ठाकरे सोचते है।अब राज की तरह अमिताभ बच्चन कम से कम यू.पी के लोगों को भड़कानेका काम नही कर रहे है। राज अपनी मुम्बई से प्यार करते है ये बहुत अच्छी बात है ।
जब राज ठाकरे ने अमिताभ बच्चन को मुम्बई से ज्यादा यू .पी को महत्त्व देने की बात कही थी तब राज ठाकरे शायद ये भूल गए थे कि अमिताभ बच्चन अपना करोड़ों का इन्कम टैक्स मुम्बई मे भरते है ना कि यू.पी .मे।राज ठाकरे का कहना है की उत्तर भारतीयों के आने की वजह से ही मुम्बई और मुम्बई वासियों की हालत इतनी ख़राब है। उत्तर भारतीयों ने मुंबई वासियों के काम-काज पर भी असर डाला है।क्यूंकि जहाँ देखो वहां ये नजर आ जाते है beach हो जुहू चौपाटी हो बाजार-हाट हो या फ़िर बोलीवुड हो।अगर ये लोग वहां नही होते तो मुंबई का रूप-रंग ही कुछ और होता।
पहले तो राज ठाकरे ही थे पर बाद मे उद्धव ठाकरे ने भी उत्तर भारतीय लोगों पर अपना निशाना साधा । उद्धव का कहना है कि मुम्बई मे उत्तर भारतीयों के नौकरी करने से मुम्बई के रहने वाले मराठी लोगों को नौकरी नही मिलती है। उद्धव ने तो ये तक कह दिया कि कम्पनियाँ पहले मराठी लोगों को नौकरी पर रक्खे ।
ठाकरे को लेबर क्लास से परेशानी है कि यू.पी और बिहार के लेबर ही हर जगह काम करते है ।अरे तो इसमे परेशानी किस बात की है।माना की यू.पी.और बिहार मे गरीबी ज्यादा है और काम की तलाश मे ये लोग मुम्बई और अन्य शहरों मे जाते है पर क्या ये कोई गुनाह है। जब लोग विदेशों मे नौकरी कर सकते है तो अपने भारत के किसी शहर मे क्यों नही।
अब जब राज और उद्धव बोलेंगे तो भला बाला साहेब कैसे उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ नही बोलते । जब बाल ठाकरे को लगा की राज ठाकरे कहीं महाराष्ट्र के लोगों का भरोसा जीत कर कहीं अगले चुनाव मे उनकी शिवसेना को कड़ी टक्कर ना दे दे और कहीं महाराष्ट्र का मराठी मानुष राज के समर्थन मे ना हो जाए तो बाल ठाकरे ने भी इस उत्तर भारतीय रूपी बहती गंगा मे हाथ धोने की सोची और बस शुरू कर दिया बिहार के ख़िलाफ़ अपने अखबार सामना मे लिखना जिससे महाराष्ट वालों को लगे की बाल ठाकरे उनके साथ है।बाल ठाकरे बिहार के खिलाफ लिखते है और लालू यादव ठाकरे के ख़िलाफ़ बोलते है।
ठाकरे लोगों ने एक ऐसी राज्यों के बीच जंग शुरू करवा दी है जो आगे चल कर भयंकर रूप भी ले सकती है। क्यूंकि जब एक राज्य ऐसी बात शुरू करता है तो दूसरे राज्य भी शुरू हो जाते है। अब इस हिसाब से तो एक राज्य का आदमी दूसरे राज्य मे ना तो नौकरी कर सकता है और ना ही रह सकता है। अब तो भारत सरकार को नए नियम और कानून बनाने पड़ेंगे अरे मतलब वीजा और पासपोर्ट जिसके जरिये ही लोग एक राज्य से दूसरे राज्ये मे जा सकेंगे। :)
Comments
दु:ख इस बात का है कि इन झुनझुनों से वोत मिल भी जाते हैं "कम्बखतों को" इसी से इन्हे लगता है कि महाराष्ट्र इनकी जागीर है। नयी युग के मीर-जाफर और जयचंद कम खतरनाक नहीं...
***राजीव रंजन प्रसाद
आपने अपनी कलम से सत्य को उजागर किया है। जाने देश ऐसे देश द्रोहियों से कब मुक्त होगा ।
खैर, देखा जाये तो,
अक्साइस ड्यूटी = Excise Duty ,
एक राज्य से दूस्रे प्र्रँत मेँ जाने पर सरकार क्यूँ लगाती है ?
ये भी सोचना जरुरी है ..
पहले गुजरातीयोँ को भी
महाराष्ट्र से खदेडा गया था
वो मुझे याद है.
- लावण्या