कभी कभी नाम से भी धोखा हो जाता है 😳


ओ बाबा कॉमन नाम होना भी कभी कभी परेशानी का सबब बन सकता है ये पहली बार जाना ।

अब जुड़वा भाई - बहन में तो सुना है कि एक ग़लती करता है तो डाँट दूसरे को पड़ती है । पर एक सा नाम होने पर भी ऐसा कुछ हो सकता है ।

कभी सोचा ना था । 🤓

हाल ही में हमारे साथ एक ऐसा ही वाक्या हुआ ।

दरअसल हम एक ग्रुप के मेंबर है जहाँ हमारे ही नाम की किसी ने कोई अंडर बंडक मतलब कोई बहुत ही ख़राब पोस्ट ( आपत्तिजनक ) लिखी और ग्रुप में सबमिट की ।

पर उस ग्रुप के सभी एडमिन काफ़ी सतर्क और सचेत रहते है और कोई भी पोस्ट उनके अप्रूव्ड हुये बिना ग्रुप पर नहीं दिखती है ।तो वो पोस्ट तो ग्रुप पर नहीं आई पर .....

रात में हमे एक मैसेज मिला कि आपने फ़लाँ फ़लाँ पोस्ट लिखी है और आपसे अनुरोध है कि आप इस तरह की पोस्ट ना लिखें और ना ग्रुप पर भेंजें क्योंकि इस ग्रुप पर इस तरह की पोस्ट नहीं लगती है ।

और आगे हमारे ब्लॉग की तारीफ़ भी की । और कुछ विषयों पर ग्रुप पर लिखने के लिये भी कहा ।

पहले तो मैसेज पढ़कर हमें समझ नहीं आया । बहुत सोचा कि अभी पिछले कुछ दिनों में हमने उस ग्रुप पर क्या लिखा है पर कुछ आपत्तिजनक लिखा हो ऐसा हमें याद ही नहीं आया ।

क्योंकि हम हमेशा सिर्फ़ अपने अनुभव ही लिखते है । फिर वो चाहे हमारा ब्लॉग हो या कोई और ग्रुप हो ।

खैर एक बार फिर से पूरा मैसेज पढ़ा पर कुछ समझ नहीं आया कि भला हमने ऐसा क्या लिख दिया है ।

तो हमने भी मैसेज का जवाब देते हुये पूछा कि क्या हमने ऐसा कुछ आपत्तिजनक लिखा है ।

तो उनका तुंरत जवाब आया कि उन्होंने सॉरी कहते हुये लिखा कि ग़लती से वैसा मैसेज हमें भेज दिया क्योंकि हमारे नाम वाली किसी और ने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी ।

उनका ये मैसेज पढ़कर मन को शांति मिली । कि चलो सब ग़लतफ़हमी दूर हो गई । 😁


मतलब अंत भला तो सब भला । 😂

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन