संडे बारिश पकौड़ी और हम 😃

इस साल पता नहीं कैसे बारिश हो रही है । कभी आधी रात को होती है और कभी सुबह पाँच बजे होती है ।

जब तक जागो बारिश ग़ायब । 😛

हम बेचारे रोज बारिश होने के समय पकौड़ी खाने का मजा़ लेना चाहते है पर इस बार जब बारिश होती है तो पकौड़ी नहीं और जब पकौड़ी बनती है तो बारिश नहीं ।

आज भी सुबह छ: बजे धुँआधार बारिश हो रही थी तो हमें लगा कि चलो आज संडे भी है बारिश भी है तो पकौड़ी का पूरा मजा़ मिलेगा ।

पर जो हम सोचते हैं वो कहां होता है । 😬

आज भी वही हुआ सुबह बारिश देखकर पकौड़ी की तैयारी कर ली । पर जब तक हमने पकौड़ी बनाई बारिश हमारे यहाँ से रफ़ू चक्कर हो गई ।

तो आज एक बार फिर बिना बारिश के हमने पकौड़ी खाई । 😂

Comments

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

भईया बिना राखी

बचपन की कुछ पुरानी कविताएं