अमिताभ बच्चन को भी कोरोना हुआ

आज सुबह से ही ये ख़बर हर तरफ़ से आ रही है कि अमिताभ बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हो गये है ।


खबर सुनकर लगा कि अरे ऐसा कैसे हो सकता है ।

और अमिताभ बच्चन ने ख़ुद भी ये बात कही है कि वो कोरोना पॉज़िटिव हो गये है ।

कोरोना का भी कुछ पता नहीं है कि कब किसे कहाँ और कैसे पकड़ लेगा ।

कल जहाँ एक तरफ़ धारावी में कोरोना पर क़ाबू पाने की अच्छी ख़बर आई थी कि किस तरह मुम्बई के धारावी जो बहुत घनी आबादी वाली जगह है वहाँ शुरू में कोरोना के केस काफ़ी आये थे पर फिर वहाँ कैसे टेस्टिंग वग़ैरा करके कोरोना पर कंट्रोल पाया गया है ।

अभी अच्छी ख़बर आये ज़्यादा समय नहीं हुआ था कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना से संक्रमित होने की ख़बर आ गई ।

उम्मीद करते है कि दोनों जल्द ही ठीक और स्वस्थ हो जायेंगें ।

Comments

Popular posts from this blog

भईया बिना राखी

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

बचपन की कुछ पुरानी कविताएं