क़िस्सा ऐ सरकार

आजकल कोरोना की ख़बर के साथ साथ पूरे समय राजस्थान की ख़बरें भी दिखाई जा रहीं है ।

वैसे हम कोई राजनीति के ज्ञाता तो नहीं है पर थोड़ी बहुत समझ आती है ।

अजीब तरह की राजनीति आजकल होने लगी है । एक अच्छी खासी चल रही सरकार को कुछ लोग अचानक गिराने की कोशिश करते है । और सफल भी हो जाते है ।

नेताओं का पहले तो फिर भी कुछ ईमान धर्म होता था पर आजकल के नेता तो बस । जहाँ चंद करोड़ दिखे बस उधर ही चल पड़े । पहले तो ख़रीद फ़रोख़्त छुपा छुपी होती थी पर अब तो जग ज़ाहिर रहती है ।

आजकल तो राजनीति बिलकुल मंडी की तरह होती जा रही है । जो ज़्यादा बोली लगा ले ।

वो चाहे मध्य प्रदेश हो या राजस्थान ।

क्या सिंधिया क्या पायलेट ।

सब मौक़ा परस्त ।

और मजे की बात कि इस सरकार गिराने और बचाने में सारे नेता कोरोना को बिलकुल ही भूल जाते है । ना किसी को कोरोना का डर ना ही सोशल डिटेंसिंग ।


Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन