भला हो ऑनलाइन शॉपिंग का

इस कोरोना के कारण घर से निकलना तो बंद है ही और वो वाली सारी शॉपिंग भी बंद है मतलब जिसमें बाक़ायदा बाज़ार जाकर चार -छे दुकानों पर घूमकर और अच्छे से देख परख कर ख़रीदारी करते थे ।

कई बार हम सोचते है कि अगर ऑनलाइन शॉपिंग ना होती इस समय तो हम लोग क्या करते और कैसे रहते ।

पर इस कोरोना काल में ये ऑनलाइन शॉपिंग ही एकमात्र सहारा था और है जिसमें राशन से लेकर फल -सब्ज़ी , कपड़े से लेकर चादर , और जितने भी इलैक्ट्रॉनिक सामान ( गैजेट ) वो चाहे छोटू ( वैक्यूम क्लीनर ) हो या ओवन ही क्यूँ ना हो ।

हम जो हमेशा घर में सबको ऑनलाइन शॉपिंग करने पर टोका करते थे पर अब हम ख़ुद ही सारी चीज़ें ऑनलाइन मंगाने लग गये है ।

हमें हमेशा लगता था कि कपड़े वग़ैरा तो देखकर ही लेना चाहिये पर इस कोरोना ने हमारी वो सोच भी बदल दी । 😜

अब तो हम भी धड़ल्ले से कुछ भी मँगा लेते है । और मज़े की बात की अभी तक कोई भी सामान ख़राब नहीं निकला है । 😃

इस कोरोना और लॉकडाउन वग़ैरा के चलते तो बाहर जाना छूट ही गया है और अब इस ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से बाजार जाने की भी आदत छूट जायेगी । 😊

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन