एक्स्ट्रा टायर नहीं पंक्चर रिपेयर किट

सही पढ़ रहे है कि अब से कार में एक्स्ट्रा स्टेपनी नही बल्कि पंक्चर रिपेयर किट होगा । और सभी टायर में एक तरह का प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम होगा जिससे कार चालक को टायर की हवा के दबाव के बारे में पता चलता रहेगा ।

ऐसा भारत सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि ये सड़क सुरक्षा के लिये उपयोगी होगा ।

और जिन कारों में ये टायर मॉनिटिरिंग सिस्टम और टायर रिपेयर किट स्पेयर होगा उनमें स्टेपनी की ज़रूरत नही होगी ।

वैसे पंक्चर का कोई एक कारण तो होता नहीं है । आम तौर पर पंक्चर कोई कील या शीशा वग़ैरा टायर में लगने से होता है ।

तो मतलब कि अगर आपकी कार में पंक्चर हो जाये तो पहले आप ख़ुद ही टायर निकालो और फिर बैठकर पहले पंक्चर बनाओ फिर वापिस टायर लगाओ और तब कार चलाओ ।

जहाँ तक हमारा खयाल है कि स्टेपनी रहने से ये आराम रहता है कि अगर कहीं भी रास्ते में टायर पंक्चर हुआ तो बस स्टेपनी निकालो और टायर बदल लो । ( ख़ासकर जब हाई वे पर जा रहें हों तो ।)

और फिर पंक्चर टायर को कहीं से भी रिपेयर करवा लो ।

वैसे टायर बदलना ही कौन सा बड़ा आसान होता है कि अब लोग टायर का पंक्चर भी बनायें ।

वैसे आत्म निर्भर बनने की ओर ये एक और क़दम भी हो सकता है । 😏

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन