touchless key for lifts and doors

आजकल कोरोना के चलते हर तरह की सावधानी बरती जा रही है । अब जब भी हमें लिफ़्ट का इस्तेमाल करना होता है तो हम साथ में टिशू पेपर और हैंड सैनिटाइजर लेकर चलते है ।

पर अब हमें ऐसा करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास अब टचलेस की है । 😜

अभी चार पाँच दिन पहले ही मँगाई है ।

ये ब्रास की है तो एक तो ये सेफ़ है और दूसरे इसमें जंग और करेंट वग़ैरा लगने का ख़तरा भी नहीं है ।

और इसपर किसी भी तरह के जीवाणु ( कोरोना वायरस भी ) ज़्यादा देर तक नहीं टिकते है । तो इस लिहाज़ से भी ये सेफ़ है ।

और लिफ़्ट वग़ैरा चलाने के लिये तो बहुत बढ़िया है । हाँ दरवाज़ा खोलने में इसके इस्तेमाल की अभी थोड़ी आदत डालनी पड़ेगी । 😊

इसमें सबसे अच्छी बात ये लगी कि ये बहुत भारी भरकम नहीं है । हल्की सी है बिलकुल दूसरी चाबियों की तरह । और इसे लेकर चलने में कोई दिक़्क़त नही है ।

और घर आकर इसे बडे आराम से सैनीटाइज भी कर सकते है ।

इसको रखने के लिये एक छोटा सा पाउच भी है ।

तो अब नीचे जाने के लिये बस मास्क लगाया और ये टचलेस की ली और चल दिये । 😊

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन