जब हमने euphoria के लाइव शो का लुत्फ़ उठाया ...

पहली मई को यहां कला अकेडमी मे गोवा के चौथे कोंकण फ़िल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह मे EUPHORIA ग्रुप भी आया था। समारोह के उदघाटन का समय तो बजे था और उसके बाद ही इन लोगों का कार्यक्रम था।दीप जलाने और भाषण वगैरा होने के बाद लोगों को इस बैंड को सुनने की ललक थी।भाषण और दीप जलाने का काम आधे घंटे मे ख़त्म हो गया और फ़िर ये एनाउंस किया गया की बस आधे घंटे मे EUPHORIA का प्रोग्राम शुरू होगा।

इस एनाउंस मेंट के बाद कुछ लोग तो बाहर चाय-काफ़ी पीने चले गए और कुछ लोग वहीं बैठे रहे।और फ़िर शुरू हुआ स्टेज को सेट करने का काम। कभी माइक टेस्ट करते तो कभी लाईट थोडी देर तो हम लोग भी ये सब देखते रहे पर बजे हमारा सब्र टूट गया और हम लोग बाहर jetty पर घूमने चले गए करीब पंद्रह मिनट बाद बाहर गिटार और ड्रम की आवाज आने लगी तो हम लोग वापिस हॉल मे आए पर हॉल के अन्दर तो अभी भी टेस्टिंग चल रही थी। खैर हम लोग बैठ गए तो हमने समय बिताने के लिए फोटो ही खींचना शुरू कियाधीरे-धीरे वहां मौजूद सभी लोगों का सब्र ख़त्म हो रहा था।एक -दो बार तो जब वो लोग गिटार का volume टेस्ट करते तो लोग ताली बजाने लगते (पर ग्रुप वाले शायद ऐसी चीजों के आदी थे वो मुस्करा कर जनता को धन्यवाद देते )

पौने आठ बजे के आस-पास तो एक सज्जन बोले की अब लाईट और माइक जैसे भी है आप लोग program शुरू करो।अब वो बेचारे क्या करते कभी लाईट तो कभी माइक उन्हें धोखा दे रहे थे। और फ़िर आठ बजने मे १० मिनट पर सारे के सारे गायब हो गए क्योंकि लोगों ने लगातार तालियाँ बजानी शुरू कर दी थी।(वो तो बाद मे समझ आया कि जब सिर्फ़ घंटे का ही कार्यक्रम था (-१०) तो भला वो लोग बजे से ही कैसे प्रोग्राम शुरू कर देते।)


ठीक आठ बजे सारे ग्रुप के लोग फ़िर से स्टेज पर आए और और इस बार सारे लोग काले कपड़े मे यानी की ट्रेडमार्क style मे।और पलाश सेन ने स्टेज पर एंट्री की काली शर्ट और सफ़ेद जैकेट मे और अपना कार्यक्रम शुरूकिया जैसे -जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता गया लोगों को मजा आने लगा और आखिरी गाने तक आते-आते पलाश नेअपनी जैकेट और शर्ट उतार दी थी। पलाश के गाने और उनकी एनर्जी देख कर और इनके साथी बेनी जो की keyboard
बजाते है इन दोनों को देखने मे बहुत मजा आया। बेनी तो अपनी गर्दन को इस तरह से झटका देतारहता है मानो गर्दन मे कुछ है ही नही जबकि आम आदमी को दो-चार बार गर्दन को घुमाने और झटका देनेमे स्पोंडोलाईसिस का डर रहता है। :) पलाश ने गाने का ऐसा समां बाँधा की सभी लोग उस डेढ़ घंटे के इंतजार कोभूल कर पलाश सेन के गानों पर झूम उठे पर जनता को झूमने के लिए पर्याप्त जगह नही थी क्योंकि एक तो ये कार्यक्रम बंद हॉल मे किया गया था और दूसरा स्टेज के आगे लोगों को नाचने के लिए जगह नही थी जबकि इस तरह के music concert का मजा खुले मे ज्यादा आता है

इसी कार्यक्रम के दौरान पलाश सेन ने बताया की उनके इस ग्रुप को १० साल हो गए है।तो चलिए इस concert मे हमने कुछ विडियो मोबाइल फ़ोन से बनाए हैउनमे से एक-दो विडियो आप भी देखिये ।अगर आपको पसंद आए तो ठीक और अगर ना पसंद आए तो भी ठीक। :)







Comments

ham bhi ye sukh utha chuke hai jab palash sen ko aaye hue ek do dal hi hue the ,delhi ke AIIMS me hamne anand uthaya tha.
बढ़िया रिपोर्टिंग...
कुश said…
जयपुर वाले शो में मैं भी गया था.. बहुत मज़ा आया.. आज आपको पढ़कर यादे ताज़ा हो गयी..
भाई हम ने तो नाम ही आज पहली बार सुना हे..पलाश सेन यही तो नुकसान हे विदेश मे रहने का, लेकिन अब नही भुले गे, धन्यवाद, ऎसी बाते हम तक पहुचाने का.ओर उस प्रोगराम के कुछ अंश हम तक पहुचाने के.
bahut badhiyaa..live sun ney ka mazaa hi alag hota hai..do din pehley hamney bhii bhupindar-mitaali ko saamney se sunaa.
बहुत बढिया विवरण.. आपकी मीठी चहकती आवाज़ भी सुनी कि आपको बिन्दिया सजाती,,,माई री.... गीत अच्छा लगता है...हमें भी यह गीत बहुत पसन्द है.
आपकी पोस्टों में आपकी मेहनत भी बढ़ती जा रही है और उनका उम्दापन भी निखर रहा है।

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन