ब्लॉग और बॉलीवुड
आजकल जिस धड़ल्ले से बॉलीवुड के सितारे ब्लॉगिंग मे उतरने लगे है कि ब्लॉगिंग या ब्लॉग जगत को अब ब्लौगीवुड कहा जा रहा है।हालांकि अभी तो कुछ ही फिल्मी सितारे ब्लॉग जगत मे आए है जैसे आमिर और अमिताभ बच्चन और अब तो सुना है कि जूही चावला भी अपना ब्लॉग बनाने जा रही है। पर लगता है कि अब जल्दी हो दूसरे सितारे भी इस मे कूदने को तैयार है।
अमिताभ बच्चन अपने दिल कि बात ब्लॉग पर लिख रहे है वो चाहे राज ठाकरे से संबंधित हो या शाह रुख से। और अब तो अमिताभ ने शाह रुख और उनके बीच की ग़लत फहमी को दूर करने की पहल भी कर दी है अपने ब्लॉग मे।
आमिर अपने ब्लॉग पर अपने कुत्ते जिसका नाम शाह रुख है उस के बारे मे लिख रहे है कि उनका doggi क्या-क्या करता है। और वो उसे कैसे बिस्कुट खिलाते है।कोई कहता है कि आमिर अपने भांजे की फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए अपने ब्लॉग का इस्तेमाल कर रहे है ,तो कोई कहता है कि वो अपनी फ़िल्म गजनी को प्रमोट करने के लिए ब्लॉग का इस्तेमाल कर रहे है। पर लगता है कि आमिर अपने फिल्मी दुश्मनों को नीचा दिखाने के लिए ब्लॉग का इस्तेमाल कर रहे है। अब आमिर जैसे perfectionist को इतनी घटिया हरकत करने की क्या जरुरत है। ये तो आमिर ही बता सकते है।
सुना था कि शाह रुख खान ने भी अपनी आई.पी.एल टीम नाईट राईडर के लिए ब्लॉग बनाया था पर पता नही शाह रुख ने ब्लॉग लिखना शुरू किया या नही।
ये तो हम सभी जानते है कि ब्लॉग पर लोग अपने दिल की बातें लिख सकते है और इसके लिए कोई किसी को रोक नही सकता है। पर ब्लॉगिंग अब बॉलीवुड का अखाडा बनता नजर आ रहा है।इन फिल्मी सितारों के आने और इस तरह की उल-जलूल बातों को लिखने के कारण अब तो टी.वी.चैनल भी ब्लॉगिंग के बारे मे कार्यक्रम दिखाने लगे है।अभी कल रात ही जी न्यूज़ ने इस पर एक कार्यक्रम ब्लौगीवुड नाम से दिखाया था।
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड मे ब्लॉग तो ओरकुट,फेसबुक वगैरा से ज्यादा प्रचलित होने वाला है। अरे भाई इससे अच्छा जरिया और क्या होगा दूसरों को भला -बुरा कहने का।
अमिताभ बच्चन अपने दिल कि बात ब्लॉग पर लिख रहे है वो चाहे राज ठाकरे से संबंधित हो या शाह रुख से। और अब तो अमिताभ ने शाह रुख और उनके बीच की ग़लत फहमी को दूर करने की पहल भी कर दी है अपने ब्लॉग मे।
आमिर अपने ब्लॉग पर अपने कुत्ते जिसका नाम शाह रुख है उस के बारे मे लिख रहे है कि उनका doggi क्या-क्या करता है। और वो उसे कैसे बिस्कुट खिलाते है।कोई कहता है कि आमिर अपने भांजे की फ़िल्म को प्रमोट करने के लिए अपने ब्लॉग का इस्तेमाल कर रहे है ,तो कोई कहता है कि वो अपनी फ़िल्म गजनी को प्रमोट करने के लिए ब्लॉग का इस्तेमाल कर रहे है। पर लगता है कि आमिर अपने फिल्मी दुश्मनों को नीचा दिखाने के लिए ब्लॉग का इस्तेमाल कर रहे है। अब आमिर जैसे perfectionist को इतनी घटिया हरकत करने की क्या जरुरत है। ये तो आमिर ही बता सकते है।
सुना था कि शाह रुख खान ने भी अपनी आई.पी.एल टीम नाईट राईडर के लिए ब्लॉग बनाया था पर पता नही शाह रुख ने ब्लॉग लिखना शुरू किया या नही।
ये तो हम सभी जानते है कि ब्लॉग पर लोग अपने दिल की बातें लिख सकते है और इसके लिए कोई किसी को रोक नही सकता है। पर ब्लॉगिंग अब बॉलीवुड का अखाडा बनता नजर आ रहा है।इन फिल्मी सितारों के आने और इस तरह की उल-जलूल बातों को लिखने के कारण अब तो टी.वी.चैनल भी ब्लॉगिंग के बारे मे कार्यक्रम दिखाने लगे है।अभी कल रात ही जी न्यूज़ ने इस पर एक कार्यक्रम ब्लौगीवुड नाम से दिखाया था।
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड मे ब्लॉग तो ओरकुट,फेसबुक वगैरा से ज्यादा प्रचलित होने वाला है। अरे भाई इससे अच्छा जरिया और क्या होगा दूसरों को भला -बुरा कहने का।
Comments