अगर सांप पकड़ मे ना आए तो ...( एक और डरावनी पोस्ट )
पंकज जी ने कहा था की २५० पोस्ट होने तक साँपों पर एक पोस्ट हम जरुर लिखे। । उस समय हम सोच रहे थे की आज कल तो हमारे घर मे शांति है (टच वुड) पर तभी ये सांप का किस्सा हमारी एक दोस्त के साथ हुआ तो बस हमने सोचा कि आज इसी घटना पर लिख दिया जाए।
अभी ४-५ दिन पहले की बात है ।हमारी दोस्त कुछ १-२ महीने के लिए दिल्ली जा जाने वाली थी।उनके पति देव पहले ही किसी काम से बाहर गए हुए थे और उन दिनों वो अकेले ही रह रही थी।तो हमने एक शाम उनके घर जाने का मूड बनाया।अब चूँकि वो दिल्ली जा रही थी इसलिए shopping के लिए जाती रहती थी। इसलिए हमने अपनी दोस्त को फ़ोन किया ये पूछने के लिए की वो घर पर है या नही ।
खैर उन्होंने बताया की वो मिसेज जैन के घर जा रही है और वहीं से थोडी देर के लिए बाजार जायेंगी।
तो हमने उनके घर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया और अगले दिन दोपहर मे उनके घर गए। और जब हमने पूछ की आप की shopping हो गई तो वो बोली अरे shopping कहाँ की। कल हमारे घर मे तो सांप निकल आया था। और फ़िर जो सुना तो लगा की अच्छा ही हुआ जो हम एक दिन पहले उनके घर नही गए थे ।
हमारी दोस्त ने बताया की वो जैसे ही मिसेज जैन के घर पहुँची की उनके नौकर का फ़ोन आया की घर मे सांप निकल आया है।
तो उन्होंने तुरंत नौकर को पड़ोस मे रहने वाली मैडम को बुलाने को कहा और नौकर से कहा की वो बस १० मिनट मे घर पहुँच रही है।
उनका नौकर तुरंत मैडम के घर गया और उनसे बोला की घर मे सांप निकल आया है। वो मैडम तुरंत भाग कर उनके घर आई और देखा की एक नही बल्कि २ सांप है। एक बड़ा और एक छोटा। और दोनों सांप हमारी दोस्त के कमरे के सामने बैठे थे।
सांप देख कर वो मैडम भी डर गई पर उन्होंने हिम्मत दिखाई और नौकर से कहा की तुम सांप पर नजर रक्खो जिससे सांप कहीं भाग कर घर मे ना छुप जाए। और फ़िर उन्होंने अपने पति को फ़ोन किया और सारा हाल बताया। उनके पति ने फटाफट वन विभाग और सांप पकड़ने वाले स्काड को फ़ोन करके घर का पता वगैरा दिया।वन-विभाग वाले ,पास-पड़ोस वाले और सांप पकड़ने वाले भी आए।सांप पकड़ने वाले तो आए पर तब तक दोनों सांप टॉयलेट यानी कमोड के रास्ते भाग चुके थे।बाद मे इन सभी लोगों ने कोशिश की सांप को बाहर निकलने की पर वो नाकाम रहे।अब जब तक सांप पकड़ने वाले आते तब तक सांप जी वहां उनके इंतजार मे थोड़े ही बैठे रहते। और जब सांप टॉयलेट मे जाने लगे तो नौकर ने शोर मचाया कि सांप भाग रहा है। पर किस की हिम्मत थी कि वो सांप को पकड़ता।
वैसे कई बार AXN और Discovery चैनल पर देखा है कि सांप कमोड मे छुप जाते है और बाद मे बाहर भी निकल आते है। और कई बार दिखाया गया कि दीवार और पाइप को तोड़ कर सांप को बाहर निकाला गया या पकड़ा गया।
अब हमारी दोस्त तो दिल्ली चली गई है और पास-पड़ोस वालों से कह गई है कि उनके घर का ध्यान रक्खे। और उन्होंने पड़ोस वाली मैडम को घर की चाभी दी है ताकि वो बीच-बीच मे घर की साफ -सफाई कराती रहे जिससे अगर कहीं सांप वापिस आए हो तो पता चल जाए।
नोट-- शायद इसी लिए लोग सांप को मारते है। क्यूंकि अगर सांप पकड़ मे नही आते है तो खतरा बना रहता है। उसी दिन हमारी दोस्त ने मन्दिर मे नाग देवता के नाम से दूध भी चढाया क्यूंकि मिसेज जैन का कहना था की अगर सांप घर मे निकले तो मन्दिर मे दूध चढाना चाहिए।
अभी ४-५ दिन पहले की बात है ।हमारी दोस्त कुछ १-२ महीने के लिए दिल्ली जा जाने वाली थी।उनके पति देव पहले ही किसी काम से बाहर गए हुए थे और उन दिनों वो अकेले ही रह रही थी।तो हमने एक शाम उनके घर जाने का मूड बनाया।अब चूँकि वो दिल्ली जा रही थी इसलिए shopping के लिए जाती रहती थी। इसलिए हमने अपनी दोस्त को फ़ोन किया ये पूछने के लिए की वो घर पर है या नही ।
खैर उन्होंने बताया की वो मिसेज जैन के घर जा रही है और वहीं से थोडी देर के लिए बाजार जायेंगी।
तो हमने उनके घर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया और अगले दिन दोपहर मे उनके घर गए। और जब हमने पूछ की आप की shopping हो गई तो वो बोली अरे shopping कहाँ की। कल हमारे घर मे तो सांप निकल आया था। और फ़िर जो सुना तो लगा की अच्छा ही हुआ जो हम एक दिन पहले उनके घर नही गए थे ।
हमारी दोस्त ने बताया की वो जैसे ही मिसेज जैन के घर पहुँची की उनके नौकर का फ़ोन आया की घर मे सांप निकल आया है।
तो उन्होंने तुरंत नौकर को पड़ोस मे रहने वाली मैडम को बुलाने को कहा और नौकर से कहा की वो बस १० मिनट मे घर पहुँच रही है।
उनका नौकर तुरंत मैडम के घर गया और उनसे बोला की घर मे सांप निकल आया है। वो मैडम तुरंत भाग कर उनके घर आई और देखा की एक नही बल्कि २ सांप है। एक बड़ा और एक छोटा। और दोनों सांप हमारी दोस्त के कमरे के सामने बैठे थे।
सांप देख कर वो मैडम भी डर गई पर उन्होंने हिम्मत दिखाई और नौकर से कहा की तुम सांप पर नजर रक्खो जिससे सांप कहीं भाग कर घर मे ना छुप जाए। और फ़िर उन्होंने अपने पति को फ़ोन किया और सारा हाल बताया। उनके पति ने फटाफट वन विभाग और सांप पकड़ने वाले स्काड को फ़ोन करके घर का पता वगैरा दिया।वन-विभाग वाले ,पास-पड़ोस वाले और सांप पकड़ने वाले भी आए।सांप पकड़ने वाले तो आए पर तब तक दोनों सांप टॉयलेट यानी कमोड के रास्ते भाग चुके थे।बाद मे इन सभी लोगों ने कोशिश की सांप को बाहर निकलने की पर वो नाकाम रहे।अब जब तक सांप पकड़ने वाले आते तब तक सांप जी वहां उनके इंतजार मे थोड़े ही बैठे रहते। और जब सांप टॉयलेट मे जाने लगे तो नौकर ने शोर मचाया कि सांप भाग रहा है। पर किस की हिम्मत थी कि वो सांप को पकड़ता।
वैसे कई बार AXN और Discovery चैनल पर देखा है कि सांप कमोड मे छुप जाते है और बाद मे बाहर भी निकल आते है। और कई बार दिखाया गया कि दीवार और पाइप को तोड़ कर सांप को बाहर निकाला गया या पकड़ा गया।
अब हमारी दोस्त तो दिल्ली चली गई है और पास-पड़ोस वालों से कह गई है कि उनके घर का ध्यान रक्खे। और उन्होंने पड़ोस वाली मैडम को घर की चाभी दी है ताकि वो बीच-बीच मे घर की साफ -सफाई कराती रहे जिससे अगर कहीं सांप वापिस आए हो तो पता चल जाए।
नोट-- शायद इसी लिए लोग सांप को मारते है। क्यूंकि अगर सांप पकड़ मे नही आते है तो खतरा बना रहता है। उसी दिन हमारी दोस्त ने मन्दिर मे नाग देवता के नाम से दूध भी चढाया क्यूंकि मिसेज जैन का कहना था की अगर सांप घर मे निकले तो मन्दिर मे दूध चढाना चाहिए।
Comments
आपकी पोस्ट पढ़कर पुरानी यादें ताज़ा हो गई.
-
- लावण्या
वैसे इनसे ज्यादा खतरनाक सड़्कों पर खादी पहने घूमते साँप हैं. मंदिर में दूध चढ़ाने का भी असर नहीं होता उन पर.
————————
आप हिन्दी में लिखती हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं इस निवेदन के साथ कि नये लोगों को जोड़ें, पुरानों को प्रोत्साहित करें-यही हिन्दी चिट्ठाजगत की सच्ची सेवा है.
एक नया हिन्दी चिट्ठा किसी नये व्यक्ति से भी शुरु करवायें और हिन्दी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें.
शुभकामनाऐं.
-समीर लाल
(उड़न तश्तरी)
पारुल वाकई ये तो चौकाने वाली बात है।
हमे तो सांप नाम से ही डर लगता है।
समीर जी आपने बिल्कुल ठीक कहा है।
दीपक भारतदीप