जीत गए भाई जीत गए
जी हाँ हम अपनी इंडियन क्रिकेट टीम के जीतने की ही बात कर रहे है। अरे भाई हमने मैच ज्यादा तो नही देखा पर समाचार मे तो आया कि इंडिया ने बांग्लादेश की टीम को ५ विकेट से हरा दिया। चलो शास्त्री जी कि नाक कटने से बच गयी वैसे खिलाड़ियों का बस चलता तो शायद वर्ल्ड-कप का replay हो सकता था।
जिस तरह से बांग्लादेश की टीम ने २५० रन बनाए और जैसे इंडियन टीम ने गिरते-पड़ते जीत हासिल की तो उसके लिए टीम बधाई की पात्र है। खैर इस बार तो वीरू भाई ने भी कुछ ३० रन बना लिए और गम्भीर ने भी कुछ रन बनाए पर इतने नही की टीम आसानी से जीत जाये। वो तो धोनी अपने पुराने अंदाज मे आ गए वरना कुछ भी हो सकता था क्यूंकि ओवर ही ख़त्म हो रहे थे। बस एक ही ओवर तो बचा था।
चलिये कम से कम जीत की शुरुआत तो हुई ,अब देखना है कि बाक़ी के दो मैच भी क्या ये लोग जीतेंगे। जीतना तो चाहिऐ और हम उम्मीद भी करते है। अब भाई आप लोग ये मत कह दीजियेगा कि मैच भी मत देखो।
जिस तरह से बांग्लादेश की टीम ने २५० रन बनाए और जैसे इंडियन टीम ने गिरते-पड़ते जीत हासिल की तो उसके लिए टीम बधाई की पात्र है। खैर इस बार तो वीरू भाई ने भी कुछ ३० रन बना लिए और गम्भीर ने भी कुछ रन बनाए पर इतने नही की टीम आसानी से जीत जाये। वो तो धोनी अपने पुराने अंदाज मे आ गए वरना कुछ भी हो सकता था क्यूंकि ओवर ही ख़त्म हो रहे थे। बस एक ही ओवर तो बचा था।
चलिये कम से कम जीत की शुरुआत तो हुई ,अब देखना है कि बाक़ी के दो मैच भी क्या ये लोग जीतेंगे। जीतना तो चाहिऐ और हम उम्मीद भी करते है। अब भाई आप लोग ये मत कह दीजियेगा कि मैच भी मत देखो।
Comments