हट बे

अरे-अरे गलत मत समझिये ,ये तो अंडमान के एक द्वीप का नाम है । ये अंडमान से करीब आठ घंटे की दूरी पर है । वहां जाने के लिए स्पीड बोट और शिप से जा सकते है। स्पीड बोट तो रोज सुबह साढे छे बजे जाती है ,वैसे तो बडे शिप जो निकोबार जाते है वो भी कई बार हट बे से होते हुए जाते है ।अगर sea sickness नही महसूस होती है तो बोट की यात्रा का आप भरपूर मजा उठा सकते है।कहते है की रास्ते मे dolphin भी दिखती है पर हमे कभी नही दिखी थी। अन्यथा हैलिकॉप्टर से भी वहां जाया जा सकता है । हैलिकॉप्टर से आधे घंटे मे पहुंच जाते है। हट बे भी अंडमान का एक छोटा सा ही द्वीप है ये द्वीप सीधी सड़क जैसा है और सड़क के साथ-साथ समुन्द्र ।
यहाँ का butler beach गोल्डन sand beach है मतलब वहां की बालू का रंग सुनहरा सा है। beach तो हर जगह की तरह ये भी बहुत अच्छा है पर यहाँ के beach पर कभी-कभी मगरमच्छ भी आ जाते है। इसलिये वहां थो



हट बे मे लाइट हाउस के ऊपर से चढ़कर देखने पर समुन्द्र का विस्तृत रुप देखने को मिलता है। पर लाइट हाउस की करीब सौ सीढियाँ चढ़ना पड़ता है वो भी नंगे पैर और टॉप पर पहुँचने के लिए लोहे की एकदम पतली सीढ़ी से चढ़ना पड़ता है वो भी अपने आप मे एक अनुभव है. पर उससे उतरना थोडा मुश्किल लगता है क्यूंकि उतरने के लिए घूम कर उतरना पड़ता है। पर ऊपर पहुंच कर जो नजारा दिखाता है वो सारी थकान मिटा देता है।
सुनामी से यहाँ पर काफी नुकसान हुआ था क्यूंकि एक तो ये फ़्लैट एरिया है और दूसरा समुन्द्र सड़क के साथ-साथ है और लोग उसी दीवार के साथ घर और दुकाने बना कर रहते थे। और आज तक वहां पर भूकंप के झटके आते रहते है।
Comments