आज Sunday है ( अनलॉक १.० ) सातवां दिन

आज Sunday है और आज यहां पर बहुत ही सुहावना मौसम हो रहा है ।

बादल छाए हुए है और हल्की बूंदा बांदी भी ही रही है ।

तो आज कुछ ज्यादा नहीं ।

बस Sunday का और मौसम का मज़ा लेने जा रहे हैं और आप भी होने वाली बारिश का मज़ा लीजिए ।


चाय पकोड़ी बनाइए और खाइए और खिलाइए  । 😄




Comments

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

भईया बिना राखी

बचपन की कुछ पुरानी कविताएं