गूगल बाबा पर ज़्यादा भरोसा 🤓 ( अनलॉक ३.० ) पहला दिन

अभी कल ही की बात है हमारे बेटे ने पूछा कि फ़लाँ काम को कैसे करें । तो हमने जब बताया तो उन्हें यक़ीन नहीं हुआ और उसने फ़ौरन नेट पर सर्च किया और थोड़ी देर बाद आकर हमसे बोला कि हाँ मॉम आप सही कह रही थी ।

अब क्या करें आजकल गूगल बाबा पर सबक़ो ज़्यादा ही भरोसा है । और हो भी क्यों ना क्योंकि गूगल बाबा के पास हर सवाल का जवाब जो होता है । 😜

तो हमने उससे कहा कि आज तो हमें नानी की कही बात यानि मुहावरा याद आ गया ।

हमारी मम्मी आम बोलचाल की भाषा में भी खूब मुहावरे बोला करती थी । और हर बात के लिये उनके पास कोई ना कोई मुहावरा होता ही था । 😁

हांलांकि हम मुहावरों का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करते है । पर कभी कभी जब कुछ ऐसी बात हो जाती है तो अनायास ही मम्मी वाले मुहावरे बोल देते है । 😛

Comments

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन