आत्म निर्भर होने का एक और शस्त्र ( अनलॉक १.० ) छठां दिन

अब चूँकि हमने अभी अपनी हैल्पर को बुलाना शुरू नहीं किया है और अभी भी हम आत्म निर्भर बनने की ओर अग्रसर है ।

अब यूँ तो पहले कभी इन चीज़ों की ना तो ज़रूरत पड़ी और ना ही कभी सोचा क्योंकि हमेशा हैल्पर जो रहते थे । 😊

तो जैसा कि पहले भी कई बार बता चुके है कि हमें डस्टिंग वग़ैरा करना बिलकुल पसंद नहीं है । पर चूँकि पहले पिछले दो महीने लॉकडाउन के चलते हमें सभी काम करने की आदत सी हो गई है ।

पर फिर भी डस्टिंग करने में हमें बिलकुल मजा नहीं आता है ।

और धूल का ये हाल है कि अभी डस्टिंग करके धूल साफ़ करो पर थोड़ी देर में फिर धूल सी नज़र आने लगती है ।

तो उसी डस्टिंग को आसान बनाने के लिये ये डस्टिंग ग्लव्ज रूपी शस्त्र मँगाया गया है ।

बस इसे ग्लव्ज की तरह पहन लेते है और फटाफट डस्टिंग हो जाती है ।

और इससे दरवाज़े और खिड़की भी साफ़ करना आसान है ।

और ये धूल को खूब अच्छे से साफ़ भी कर देता है ।

और हाथ में वो जो कॉलीन और धूल की मिली जुली सी अजीब सी जो महक आती थी वो इसमें नहीं नहीं आती है । 😊

तो हम चले आप के लिये इससे डस्टिंग का वीडियो बनाने । 😃

Comments

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन