डिज़ाइनर मास्क हो भी तो क्या ( अनलॉक २.० ) दसवाँ दिन

अब कोरोना के बाद से जिंदगी ही नहीं हम लोगों का पहनावा भी बदल रहा है ।

पहले जहाँ साड़ी ,लहगां,कपड़ा वग़ैरा के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनी जाती थी तो वहीं अब डिज़ाइनर मास्क भी पहने जायेंगे ।

कोरोना के बाद पहले तो वो मास्क मिलने शुरू हुये जिनसे कोरोना से बचा जा सकता था मतलब एन ९५ ।

और इनके अलावा काले ,हरे ,सफ़ेद रंग के भी मास्क मार्केट में मिलते थे ।

पर फिर धीरे धीरे लोगों ने घर में ही तीन लेयर का कपडें का मास्क बनाना शुरू किया । और बहुत लोगों ने तो कपड़े और साड़ी से मैचिंग मास्क भी बनाया ।

और आजकल तो ये हाल है कि हर तरह के एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर मास्क भी बनने और मिलने लग गये है ।

कभी कभी तो फेसबुक खोलते ही मास्क का एड दिखाई देता है । 😁😷

पर मास्क पहनकर कितने भी अच्छे से तैयार हो लो वो बात नहीं आयेगी ।

अभी हाल ही में हमने एक वीडियो देखा था जिसमें सारी महिलायें खूब सुंदर कपड़े वग़ैरा पहनी हुई थीं और किसी ने गोल्डन तो किसी ने सिल्वर तो किसी ने ड्रेस से मैचिंग कलर के मास्क पहने हुये थे और जैसा कि पार्टी में होता है डी.जे बज रहा था और सब डाँस कर रही थी ।

अब कहने को तो सबने स्टाइलिश और डिज़ाइनर मास्क पहने थे पर सबको डाँस करते देख हमें रामायण मे दिखाये गये लंका वाले सीन की याद आ गई । 😜


वैसे अब तो मास्क पहनकर हम सबको ऐसा ही लगना है । 😂

Comments

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन