आरम्भ है प्रचंड ......from गुलाल

गुलाल फ़िल्म जिसे अनुराग कश्यप ने बनाया है ये गीत आरम्भ है उसी का है । वैसे अभी हमने फ़िल्म तो नही देखी ( सन्डे को देखेंगे ) पर इस फ़िल्म के २-३ गाने हमें बहुत पसंद आए है । एक-एक करके आपको सुनवायेंगे ।

इन गानों की सबसे अच्छी बात हमें ये लगी कि गाने के सारे बोल बहुत साफ़ है मतलब एक बार मे ही समझ आ जाते है । :) पियूष मिश्रा इसके गीतकार ओर संगीतकार है । राहुल राम ने गाया भी बहुत अच्छा है । पियूष मिश्रा का संगीत भी बहुत अच्छा है

Powered by eSnips.com

Comments

Udan Tashtari said…
गाने हमने भी सुने और अच्छे लगे.
गाना अच्छा लगा. वीर रस की कविता पाठ जैसा.
कुश said…
जबसे सुना है ऑफीस में दिन भर सबको यही सुना रहे है.. और इसके लिरिक्स भी सबको बाँट दिए नेट पर..
इस के लिरिक्स कुश से मिलने के बाद सुने थे बहुत अच्छे लगे अभी पिक्चर देखनी बाकी है ..
बड़ा ओजपूर्ण लगा जी।
Abhishek Ojha said…
बिल्कुल वीर रस की कविता सा है यह गीत !
Arvind Mishra said…
हम भी कल देखने का मन बना रहे हैं !
अच्छा लगा ,प्रस्तुति के लिए आभार
बहुत ही सुंदर
धन्यवाद

Popular posts from this blog

भईया बिना राखी

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

बचपन की कुछ पुरानी कविताएं