टैटू से ब्लड शुगर लेवल को चेक किया जा सकेगा .....

यूँ तो आजकल लोग फैशन के लिए खूब टैटू बनवाते है कभी हाथ पर तो कभी गले और पीठ और पेट पर ।पर क्या कभी सोचा है की हम टैटू से अपना ब्लड शुगर भी चेक कर सकते है । नही ना । पर शायद भविष्य मे ऐसा हो सकेगा ।

कल टाईम्स ऑफ़ इंडिया मे और आज सुबह यहाँ के ohearldo अखबार मे ये ख़बर पढ़ी कि अब टैटू से ब्लड शुगर लेवल को भी चेक किया जा सकेगा । ऐसा कहना है अमेरिका की Draper Laboratories Of Massachusetts का जो एक ख़ास तरह की टैटू इंक बना रही है । शरीर पर इस इंक से बने टैटू के रंग बदलने से ब्लड शुगर लेवल का पता चल सकेगा । पूरी ख़बर यहाँ पढिये

और ऐसा अगर हो गया तब तो हर कोई बिना किसी हिचकिचाहट के टैटू बनवा कर घूम फ़िर सकेगा । :)



Comments

Arvind Mishra said…
रोचक और जानकारीपरक ,शुक्रिया ममता जी !
अच्छी जानकारी देने दे लिए धन्यवाद
रोचक लगी यही जानकारी शुक्रिया ममता जी
Vinay said…
इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए शुक्रिया!


---
---
गुलाबी कोंपलें
चाँद, बादल और शाम
annapurna said…
अच्छी जानकारी !
Unknown said…
अच्छी जानकारी
बहुत ही अच्ची जानकारी...! धन्यवाद
seema gupta said…
" something interesting to know"

Regards
Hari Joshi said…
जानकारी रोचक है लेकिन टेंटू कभी मन को नहीं भाया।
टेटू करने वालों कि चाँदी? इस नई जानकारी के लिए आभार.
Tarun said…
जानकारी तो अच्छी है लेकिन इन लोगों के विचार बदलते रहते हैं, कल कोई रिसर्च करके बतायेगा कि उस ईंक से स्कीन कैंसर, या ह्रदयाघात का खतरा बढ़ जाता है।
यह तो महत्वपूर्ण खोज है। इसी तरह रक्तचाप मापने के लिये भी सरल जुगाड हो तो बहुत अच्छा हो।

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन