तुसी ग्रेट हो

तुसी कोलकता की रहने वाली एक बहुत ही आम सी लड़की है। तुसी ने बी.ऐ.पास किया है साथ ही उसने mountaineering institute से भी कोर्स किया हुआ है। तुसी को mountaineering का शौक है और वो माउन्ट एवरेस्ट पर जाना चाहती है। पर चूँकि माउन्ट एवरेस्ट के expedition लिए खर्चा बहुत आता है यही कोई ६-७ लाख रूपये। इसलिए २५ साल की तुसी अंडे बेच कर पैसे इक्कठा कर रही है। पूरी खबर आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते है।


जिस तरह से तुसी अपने सपने को साकार करने मे लगी हुई है उससे लगता है की अगर मन मे ठान ले तो कोई भी काम मुश्किल नही है।

Comments

ऐसी खबर सुनाने वाले तुसी भी ग्रेट हो जी !
bhagvaan kare tusi ka sapna puuraaaaaaaaaa ho..
Manish Kumar said…
sahi kaha aapne jahan chah wahan raah
सलाम उसे!!
उसका सपना जरुर पूरा हो!!
तुसी चाहेगी तो वह लक्ष्य जरुर पा लेगी।
तुसी के कदम चुमे गी उस की मजिलं, बस होसाला बनये रखे
दृढ संकल्प ही सफलता का का मार्ग प्रस्शत करता है एक दिन तुसी को जरुर सफलता मिलेगी बहुत बढ़िया समाचार दिया है धन्यवाद
शीर्षक से हम सोचते थे किसी पंजाबी पर लिखी पोस्ट होगी। पर यह तो बंगाली तुसी निकली। सच है जी, ग्रेटनेस किसी प्रांत-धर्म-जाति की बपौती नहीं। वह जहां अपेक्षा न हो - वहां दीखती है।
ऐसे लोगों कि जानकारी देते रहियेगा
दीपक भारतदीप

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन