गोवा के गणतंत्र दिवस की कुछ झलकियाँ

आज २६ जनवरी है यानी गणतंत्र दिवस । आज सारा भारत वर्ष ५९ गणतंत्र दिवस मना रहा है।गोवा मे भी गणतंत्र दिवस जोर-शोर से मनाया जा रहा है।इस परेड को देखने के लिए गोवा के गवर्नर के अलावा के गोवा के मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव,मंत्रिगन ,और आम जनता पंजी के कम्पाल मैदान मे एकत्रित हुई. गोवा के गवर्नर एस.सी. जमीर ने परेड का निरीक्षण किया।और उसके बाद परेड की सलामी ली जिसमे सेना के तीनों बल (थल,वायु,जल सेना ),पुलिस,एन.सी.सी.तथा स्कूल के बच्चेने भाग लिया। सलामी के बाद गवर्नर ने लोगों को पदक प्रदान किये। और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमे करीब डेढ़ हजार से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया

कार्यक्रम शुरू होने के पहले तिरंगे रंग के गुब्बारे भी उडाये गए।
इस कार्यक्रम का हमने विडियो बनाने की कोशिश तो की है पर विडियो ज्यादा साफ नही आया है। इसलिए हम यहां पर कुछ फोटो ही लगा रहे है।बाद मे विडियो अपलोड करेंगे।

इस फोटो मे बच्चों ने देश मे फ़ैल रहे आतंक को दिखाया गया है।
साढ़े पांच सौ स्पेशल चिल्ड्रेन ने इस कार्यक्रमको प्रस्तुत किया जिसमे इन बच्चों ने तीन गानों पर डांस किया था।

गोवा के बाल भवन के करीब छः सौ बच्चों ने पहले तीन रंगों के झंडे लेकर नन्हा-मुन्ना राही हूँ की धुन पर मार्च


गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Comments
शुक्रिया!!
गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं