जरदारी चले सोनिया की राह

बेनजीर भुट्टो की मौत के बाद पाकिस्तान मे पी.पी.पी. की कमान कौन संभाले पहले तो ये ही निश्चित नही हो पा रहा था। खैर बेनजीर के बेटे बिलावल जरदारी जो कि मात्र उनीस साल के है मतलब अभी बालिग नही हुए है पर उन्हें पी.पी.पी.का अध्यक्ष बना दिया गया है। अध्यक्ष बनने के पहले बिलावल अपने नाम मे भुट्टो नही लगते थे पर अध्यक्ष बनने के बाद से वो अब अपना नाम बिलावल भुट्टो जरदारी लिखने लगे है ।


अभी हाल ही मे जरदारी ने अपने एक interview मे कहा है कि वो सोनिया गांधी से बहुत प्रभावित है और सोनिया गांधी की तरह ही जरदारी भी अपनी पार्टी को अपना समर्थन और सहयोग देते रहेंगे।मतलब त्याग और बलिदान :)। और अपनी पार्टी के लिए ही वो काम करेंगे पर वो किसी भी पद पर नही रहेंगे।चलिए बाक़ी का interview आप यहां पर क्लिक करके पढ़ सकते है।


अब जरदारी सोनिया जैसा बन पाते है या नही या पाकिस्तान मे उन्हें वैसा ही सहयोग मिलेगा जैसा भारत की जनता और नेता सोनिया गांधी को देते है।ये तो समय ही बतायेगा ।

आपको क्या लगता है ?

Comments

सहयोग नहीं मिलने पर सोनिया जी से सलाह मांग सकते हैं.....:-)
पाकिस्तान की राजनैतिक केमिस्ट्री भारत से शायद कुछ फर्क है। पर आप सही हैं - समय बतायेगा यह।
एक पहला काम तो मियानो के नक्शे कदम पर किया..बिलावल जरदारी की जगह बिलावल *भुट्टो* जरदारी रख लिया, हमारी सोनिया गांधी जी तरह से,फ़िर पद की कया जरुरत जब सभी पद बाले जी जी ही ही कर के दूम हिलाते हो
ममता जी, आपको सृजन-सम्मान के ब्लॉग-पुरस्कार हेतु बधाईयाँ. समाचार यहाँदेखें-
http://srijansamman.blogspot.com/2008/01/2007.html

साथ ही, पुरस्कारों के औपचारिक निमंत्रण व अन्य जानकारियों हेतु श्री जयप्रकाश मानस से उनके ईमेल पते srijan2samman@gmail.com पर शीघ्र संपर्क करें
बधाई ममता जी!
शुभकामनाएं

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन