इलाहाबाद यात्रा की यादें (४) स्वराज भवन घूमना
post थोडी लम्बी हो गई है इसलिए थोड़ा धैर्य से पढ़े। :)
आनंद भवन की थकान उतर गई हो तो चलिए आज स्वराज भवन घूमने चलते है। आनंद भवन की बिल्डिंग के साथ ही जुड़ी हुई है स्वराज भवन की बिल्डिंग। जहाँ तक हमे याद है ३०-३५ साल पहले स्वराज भवन मे orphanage था जहाँ सौ-दो सौ बच्चे रहा करते थे पर इस बार देखा तो स्वराज भवन को भी एक संग्रहालय (museum) बना दिया गया है। हो सकता है हमने पहले इसपर ध्यान न दिया हो। खैर स्वराज भवन देखने के लिए जब हम २८ तारीख को गए तो देखा बहुत सारे पुलिस वाले वहां मौजूद थे पूछने पर पता चला कि स्वराज भवन मे प्रवेश बंद है क्यूंकि राहुल गाँधी उस दिन इलाहाबाद आने वाले थे तो हम वापस घर आ गए ओर अगले दिन यानी २९ तारीख को फ़िर गए तब स्वराज भवन देखा।
जैसे ही गेट से अन्दर जाते है तो जो सड़क दिखती है वो गोलाकार है और सड़क के दोनों ओर दोनों तरफ़ अशोक के पेड़ लगे है। गेट से ही बीच मे बना एक बहुत बड़ा बगीचा दिखता है और इस बगीचे की हरी ,मखमली घास और उस के बाद पीले रंग की बिल्डिंग दिखाई देती है और यही पीली बिल्डिंग स्वराज भवन है। museum के देखने के लिए यहाँ भी टिकट लेना पड़ता है मात्र २ रूपये का । वैसे स्वराज भवन मे लाईट और साउंड शो भी होता है और उसका टिकट ५ रूपये का है. जो हमने नही देखा। जब हम टिकट लेने गए करीब पौने बारह बजे तो पहले तो उसने टिकट देने से मना किया क्यूंकि उसका कहना था कि ११.३० बजे के बाद टिकट सिर्फ़ शो के लिए ही मिलता है पर फ़िर न जाने क्या सोच कर उसने टिकट दे दिया।और हम चल दिए museum देखने। पर यहाँ भी वही कि museum के अन्दर फोटो नही खींच सकते है। आनंद भवन की तरह स्वराज भवन मे कहीं भी कुछ भी नही लिखा है पर हाँ चूँकि हर कमरे मे फोटो लगी है इसलिए उससे ही अंदाज लगाया की जिसकी फोटो कमरे मे लगी है कमरा भी उसी का होगा। (शायद लाईट और साउंड मे बताते होंगे )
तो थोड़ा सा इतिहास इस स्वराज भवन के बारे मे भी बता दे.१९२० मे मोती लाल नेहरू जी ने इसे बनवाया था। आनंद भवन मे जाने से पहले स्वराज भवन मे ही मोती लाल नेहरू और उनका परिवार रहा करता था। और इसी स्वराज भवन मे इंदिरा गाँधी का जन्म हुआ था।इसी स्वराज भवन मे आजादी की लड़ाई के दौरन यहाँ के तहखाने मे बने एक कमरे मे स्वतंत्रता संग्रामियों की मीटिंग होती थी।इस भवन मे मोती लाल नेहरू,सरोजिनी नायडू,कमला नेहरू,और जवाहर लाल नेहरू के कमरे और उनका ऑफिस वगैरा देखने को मिलता है। और इसमे एक तरफ़ museum का ऑफिस वगैरा बना हुआ है।
जैसे ही हम टिकट लेकर अन्दर दाखिल हुए की बायीं ओर एक बग्घी जैसी गाड़ी दिखी वहां से २-३ सीढियां चढ़कर ऊपर जाने पर पहले एक छोटा सा कमरा आता है जहाँ जवाहर लाल नेहरू की कुछ पुरानी तस्वीरें लगी है ।जिनमे वो सरोजिनी नायडू और विजय लक्ष्मी पंडित वगैरा के साथ दिखते है। इस कमरे के बाद एक लम्बी सी गैलरी पड़ती है और इस गैलरी को पार कर के जैसे ही बाये वाले कमरे मे जाते है जो उस समय शायद उनका ऑफिस होता था और इस ऑफिस मे एक टेबल थी जिस पर उस समय इस्तेमाल किया जाने वाला टाइप राईटर ,कलम और कुछ किताबें रक्खी है।उससे आगे बढ़ने पर एक और छोटा कमरा आता है जहाँ दरवाजे के एक तरफ़ की दीवार पर मोती लाल नेहरू और जवाहर लाल नेहरू की पश्चिमी वेश-भूषा मे फोटो है तो दीवार के दूसरी तरफ़ भारतीय वेश-भूषा मे फोटो है।
इस दरवाजे से जैसे ही अन्दर जाते है की एक बड़ा हा हॉल आता है । दरवाजे से प्रवेश करते ही कमरे के एक कोने पर स्टैंड रक्खा दिखता है जिस पर छड़ी ,कोट और कैप टंगे हुए है । कमरे के बीच मे फायर प्लेस है जिस के ऊपर नेहरू जी के बचपन की फोटो जिसमे वो साइकिल चला रहे है लगी हुई है। फायर प्लेस के सामने एक टेबल और साथ मे ३-४ कुर्सियां रक्खी है। और दीवारों पर कुछ फोटो लगी है। और बाकी पूरा हॉल खाली था माने उसमे कुछ ज्यादा सामान नही था। एक study टेबल पर उनके दस्ताने,फोटो और कुछ किताबें रक्खी है।
आगे बढ़ने पर देखते है की बीच मे एक बड़ा सा आँगन या बारादरी सा बना है और इसके चारों ओर बाकी सारे कमरे बने हुए है । एक कमरे मे महात्मा गाँधी जी की फोटो लगी है। और इस कमरे मे उनका चरखा,और बिस्तर देखा जा सकता है।महात्मा गाँधी जी इसी कमरे मे ठहरते थे। इससे आगे जाने पर जो कमरा पड़ता है वहां इंदिरा गाँधी का जन्म हुआ था। इस कमरे मे कमला नेहरू की फोटो और bed ,टेबल वगैरा देखा जा सकता है। इस कमरे के बगल से एक सीढ़ी ऊपर जाती है और एक नीचे। ऊपर का रास्ता तो बंद था और नीचे हम गए नही।
उससे आगे जाने पर सरोजिनी नायडू का कमरा आता है जहाँ कमरे के एक कोनेमे बना पूजा घर दिखता है।सरोजिनी नायडू की बड़ी सी फोटो सामने की तरफ़ लगी है और उस कमरे मे उनका bed वगैरा रक्खा है। उससे आगे जाने पर एक और कमरा आता है जो मोती लाल जी का ऑफिस रहा होगा। मोती लाल नेहरू जी के इस कमरे मे मोती लाल नेहरू जी की अलग-अलग लोगों के साथ फोटो लगी है।जिसमे रवींद्र नाथ टैगोर ,महात्मा गाँधी के साथ फोटो है ।
यहाँ से आगे बढ़ने पर मोती लाल नेहरू का कमरा आता है और यहीं पर इनकी पहली कार की फोटो भी लगी है। जिसमे पूरा परिवार बैठा हुआ है। इस कमरे मे मोती लाल नेहरू का bed,रोक्किंग चेयर , law की किताबें,टेबल और चारों ओर दीवार पर फोटो लगी हुई है।
जैसे ही हम इस कमरे मे पहुंचे की एक आदमी ने हमे रोक कर पूछा कि आप अपने आप कैसे घूम रही है क्या आप पहले वाले ग्रुप मे नही थी। हमारे ना कहने पर उसने बताया कि वो गाइड है और आम तौर पर जब टिकट लेते है तो गाईड भी साथ हो लेता है। तो हमने उससे जानकारी के लिए पूछा कि जो सीढियां नीचे जा रही थी वहां क्या है तो उसने पूछाकि क्या आप नीचे नही गई और हमारे ना कहने पर वो बोला चलिए आपको दिखा देते है और जब सीढियां उतर कर तहखाने मे पहुंचे तो उसने बताया कि आजादी की लड़ाई के समय यहाँ पर मीटिंग हुआ करती थी।और बड़े-बड़े निर्णय लिए जाते थे।
वापस ऊपर आकर हमने उससे पूछा कि पहले तो यहाँ पर orphanage होता था क्या अब नही है। तो उसने बताया कि है पर अब कम बच्चे रहते है ।ये सामने जो पीली बिल्डिंग दिख रही है वो अब orphanage है और उसके ठीक पीछे बाल भवन है।
वहां से बाहर निकल कर हमने कुछ फोटो खींचे और सोचने लगे कि museum कि जो एंट्री है वो एग्जिट होनी चाहिए और जो एग्जिट है यानी मोती लाल नेहरू का कमरा वहां से एंट्री होनी चाहिए। और बग्घी नुमा गाड़ी पर ख़त्म होना चाहिए क्यूंकि स्वराज भवन तो मुख्य रूप से मोती लाल नेहरू जी का निवास था।ये तो महज हमारा ख़्याल है।
स्वराज भवन और आनंद भवन के बीच मे एक छोटा सा गेट है जिससे आप स्वराज भवन से आनंद भवन और आनंद भवन से स्वराज भवन आ-जा सकते है। और चाहे तो एक ही दिन मे दोनों देख भी सकते है। :)
Comments
-----------------------
निवेदन
आप लिखते हैं, अपने ब्लॉग पर छापते हैं. आप चाहते हैं लोग आपको पढ़ें और आपको बतायें कि उनकी प्रतिक्रिया क्या है.
ऐसा ही सब चाहते हैं.
कृप्या दूसरों को पढ़ने और टिप्पणी कर अपनी प्रतिक्रिया देने में संकोच न करें.
हिन्दी चिट्ठाकारी को सुदृण बनाने एवं उसके प्रसार-प्रचार के लिए यह कदम अति महत्वपूर्ण है, इसमें अपना भरसक योगदान करें.
-समीर लाल
-उड़न तश्तरी
बढिया लगा !
- लावण्या
अभिषेक जी और मीनाक्षी जी बस जब लिखने बैठते है तो सब कुछ याद आ जात्ता है । :)
लावण्या जी काश हम स्वराज भवन के अन्दर की फोटो खींच सकते।