इलाहाबाद यात्रा की यादें (२) सुबह-सुबह जलेबी खाना :)


ये क्या ! जलेबी का नाम सुनकर मुंह मे पानी तो नही आ गया ना। :)
कोई बात नही हम अपनी इस पोस्ट को आज जलेबी मय बना देते है . :)

अब इलाहाबाद क्या पूरे उत्तर प्रदेश मे सुबह-सुबह गरमा गरम जलेबी खाने का जो मजा है वो दिल्ली मे शाम को मिलने वाली जलेबी मे कहाँ है।(पर खाते तब भी है माने शाम को ) अब क्या करें पुरबिया जो है। जब भी इलाहाबाद या लखनऊ जाते है तो रोज सुबह नियम से जलेबी घर मे मंगाई जाती है और जम कर दही-जलेबी खाई जाती है।


तो इस बार एक सुबह हम चल दिए कार मे जलेबी खरीदने . सबसे पहले कटरे के चौराहे पर गए जहाँ पहले बहुत ही बढ़िया जलेबी मिलती थी पर इस बार जब उस दूकान पर गए तो हमे जलेबी कुछ ख़ास अच्छी नही लगी । तो बस गाड़ी को मुड्वाया सिविल लाइंस की ओर और हम पहुँच गए हीरा हलवाई की दूकान पर जो की सिविल लाइंस के (अग्रवाल पेट्रोल पम्प से जो सड़क कैंट की ओर जाती है )पहले पड़ती है। और वहां पहुँच कर हमे ये देख कर बहुत अच्छा लगा की आज भी सुबह-सुबह लोग उठ कर दूकान पर जाकर गरमागरम जलेबी का आनंद उठाते है।क्या बच्चे,क्या बड़े और क्या आज कल के लड़के -लड़कियां। हर तरह के लोग दुकान पर आते है , जलेबी खाते है और पैक करवा कर ले जाते है।

तो दुकान पर पहुँच कर ड्राईवर को गरम जलेबी लाने के लिए भेजा और जितनी देर मे ड्राईवर जलेबी लाता उतनी देर हमने गाड़ी मे बैठे -बैठे ही अपने कैमरा से कुछ फोटो खींचे।सबसे ऊपर की फोटो मे जो आंटी जी बैठी दिख रही है(कोने मे ) वो गरम जलेबी का इंतजार कर रही है । बाद मे उनकी हम फोटो नही खींच पाये क्यूंकि वो जलेबी खाते हुए लगातार हमारी ओर देख रही थी और हमे भी अजीब लग रहा था उनकी फोटो खींचना ।

इन फोटो मे आप दुकान पर खड़े हुए लोग ,बाइक पर बैठ कर जलेबी का आनंद उठाते हुए लड़के,और माँ और उसका छोटा सा बेटा भी जलेबी का इंतजार करते हुए दिख रहे है।(हमारी तरह ही) :)

तो कहिये कैसा लगा सुबह-सुबह जलेबी का आनंद उठाना । :)

Comments

Rakesh Kaushik said…
mza aa gya subah subah jalebi kha ke
क्या उमंदा जलेबी थी... वैसे आपने कभी जोधपुर कि जलेबीयां भी खाई है ? वो भी लाजबाब होती है..

रंजन
aadityaranjan.blogspot.com
Abhishek Ojha said…
sun ke hi munh mein paani aa gaya !
आजकल जलेबी के लिए लम्बी कतारे लगती है ओर कई बार आधा घंटा इंतज़ार में रहना पड़ता है ...पर जलेबी का अपना मजा है ....कई जगह लोग इसे दही के साथ खाते है ..अपन को ये फंडा समझ नही आता ..पर सबके taste की बात है भाई ...
ह्म्म्म्म...मुहं में पानी ला दिया अपने...कभी जयपुर की केसर जलेबी खा कर देखिये...उसकी महक और खस्ता पन कभी भूल नहीं पाएँगी...वहां भी जलेबी सुबह सुबह ही खाई जाती है...दूध या फ़िर कचोरी के साथ...
नीरज
ek to aaj vrat hai...uper se aapney..jalebi padhvaa dii:(((..zaykedar post
kafi testi hai .....sachii
जलेबी वाकया बहुत मीठा लगा ..:) पसंद आया हमें भी
वाह! जलेबी मेरा प्रिय सप्लीमेण्ट्री नाश्ता है!
ममताजी ,
बढिया रहा जलेबी वर्णन :)
ममता जी, मैं भी कटरा के पश्चिम तरफ़ कचहरी परिसर में ही रहता हूँ। कटरा चौराहे की नामी जलेबी मुझे भी पसन्द नहीं आती। लेकिन इसका कारण इसका स्वाद नहीं बल्कि चंद्रशेखर आजाद की निर्मम हत्या से जुड़ा एक किस्सा है। जिसका एक तार यहाँ से जुड़ा बताते हैं। हैरत में पड़ गयीं ना? इससे आगे यहाँ नहीं बताउंगा।

अनूप जी ने कहा कि इलाहाबाद में आपको कोई टोक नहीं रहा है, तो मैं पता करने चला आया। अब हीरा हलवाई की दुकान पर चलता हूँ। सुबह-सुबह शायद आपके दर्शन हो जाँय।

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन