अब कार्ड वालों के लिए ए .टी.एम की सेवा मुफ्त मे होने की सम्भावना
नब्बे के दशक मे कुछ मल्टी नेशनल बैंकों जैसे सिटी बैंक , एस.सी.बी.(stan chart bank) तथा कुछ अन्य बैंकों ने भारत मे जब ए.टी.एम की शुरुआत की थी तब लगता था कि क्या अपने हिन्दुस्तान मे ये क्रेडिट कार्ड और ए.टी.एम सेवा चल पाएगी क्यूंकि ना तो क्रेडिट कार्ड के बारे मे लोग जानते थे और ना ही ए.टी.एम जैसी मशीन के बारे मे भी लोगों ने सुना था।क्रेडिट कार्ड और एम.टी.एम का सबसे बड़ा फायदा था कि बिना बैंक जाए किसी भी समय वक्त-जरुरत पड़ने पर पैसा निकालाजा सकता था।उन दिनों तो ये बैंक एक तरह से लोगों को पकड़-पकड़ कर अपना ग्राहक बना रहे थे।वैसे आज भी ये सिलसिला जारी है। :)
उस समय तक तो हर कोई बैंक से ही पैसा निकालने और जमा करने का आदी था।लोग बैंक मे सुबह दस बजे से ही पैसा निकालने के लिए लाइन मे लगते और कभी १०-१५ मिनट मे तो कभी आधा घंटा लगता पैसा निकालने और जमा करने मे। उस पर से अगर बैंक वाले चाय पीने चले जाते तो कभी पान खाने तो थोड़ा और इंतजार करना पड़ता था।
इंग्लिश फिल्मों मे तो बहुत बार देखा था मशीन से पैसा निकालते पर तब हमे लगता था कि भला मशीन कैसे पैसा देगी पर हमारा ये भ्रम कुछ सालों बाद टूटा जब इन बैंकों ने ए.टी.एम.दिल्ली मे लगाए। जब पहली बार हम लोगों ने एम.टी.एम.से पैसा निकाला तो बड़ा मजा आया था खूब खरे-खरे कड़क नोट मिले थे जबकि अपने बैंकों से लाइन मे लगकर पैसा निकालने पर कुछ अच्छे तो कुछ ख़राब कुछ गले नोट भी मिलते थे। क्यूंकि पहले सभी बैंक दोपहर दो बजे के बाद बंद(जनता के लिए) हो जाते थे। वैसे अब तो बैंक चार बजे तक खुले रहते है ।
ए.टी.एम ने भी भारत मे एक तरह की क्रांति की। पहले विदेशी बैंकों ने और फ़िर भारतीय बैंकों ने भी धीरे-धीरे एम.टी.एम.की शुरुआत की और अब तो हर छोटे-बड़े शहर मे हर बैंक का एम.टी.एम मिल जाता है।अब कहीं आने-जाने मे पैसा साथ ले जाने की जरुरत नही होती है।भारतीय बैंक डेबिट कार्ड तो देते है पर शायद क्रेडिट कार्ड नही देते है।
एम.टी.एम तो हर जगह होते है पर कई बार जिस बैंक मे खाता होता है उसका एम.टी.एम नही मिलने पर लोग दूसरे बैंक के एम.टी.एम.से पैसा निकालते थे और इस ट्रांसिक्शन का बैंक चार्ज करता है ।वैसे हर बैंक का चार्ज रेट अलग-अलग होता है । पहले तो ७० रूपये एक ट्रांसिक्शन का लगता था पर अब शायद घट कर कुछ कम हो गया है।कहीं३० तो हैं ५७ रूपये लगते है। पर अब २००९ से कार्ड रखने वाले को किसी भी एम.टी.एम से पैसा निकालने और जमा करने पर कोई भी चार्ज नही देना पड़ेगा क्यों इसके लिए ये रिपोर्ट पढे।
क्रेडिट कार्ड का फायदा है तो नुकसान भी है।फायदा ये है की आपके पास पैसा निकालने की लिमिट काफ़ी होती है पर नुकसान ये की उसपर ये मल्टी नेशनल बैंक इन्टरेस्ट तो लेते है साथ ही सर्विस चार्ज और ना जाने क्या-क्या चार्ज भी लगाते है। और अगर लेट पेमेंट है तो उसका भी चार्ज करते है। खुदा ना खास्ता अगर चेक वापिस हो जाए तो उसका जुर्माना भी देना पड़ता है।खैर अगर आपके पास कार्ड है तो २००९ के बाद आप किसी भी बैंक से बेधड़क पैसा निकाल सकते है बिना एक्स्ट्रा चार्ज की चिंता किए हुए ।
और भविष्य मे सभी भारतीय और मल्टी नेशनल बैंक ए.टी.एम.की सुविधा डेबिट कार्ड धारकों को भी मुफ्त मे देने लगेंगे ।
नोट-- क्रेडिट और डेबिट मे हमने भी १०,००० का आंकडा पार कर लिया।(अरे हिट्स मे) :)
उस समय तक तो हर कोई बैंक से ही पैसा निकालने और जमा करने का आदी था।लोग बैंक मे सुबह दस बजे से ही पैसा निकालने के लिए लाइन मे लगते और कभी १०-१५ मिनट मे तो कभी आधा घंटा लगता पैसा निकालने और जमा करने मे। उस पर से अगर बैंक वाले चाय पीने चले जाते तो कभी पान खाने तो थोड़ा और इंतजार करना पड़ता था।
इंग्लिश फिल्मों मे तो बहुत बार देखा था मशीन से पैसा निकालते पर तब हमे लगता था कि भला मशीन कैसे पैसा देगी पर हमारा ये भ्रम कुछ सालों बाद टूटा जब इन बैंकों ने ए.टी.एम.दिल्ली मे लगाए। जब पहली बार हम लोगों ने एम.टी.एम.से पैसा निकाला तो बड़ा मजा आया था खूब खरे-खरे कड़क नोट मिले थे जबकि अपने बैंकों से लाइन मे लगकर पैसा निकालने पर कुछ अच्छे तो कुछ ख़राब कुछ गले नोट भी मिलते थे। क्यूंकि पहले सभी बैंक दोपहर दो बजे के बाद बंद(जनता के लिए) हो जाते थे। वैसे अब तो बैंक चार बजे तक खुले रहते है ।
ए.टी.एम ने भी भारत मे एक तरह की क्रांति की। पहले विदेशी बैंकों ने और फ़िर भारतीय बैंकों ने भी धीरे-धीरे एम.टी.एम.की शुरुआत की और अब तो हर छोटे-बड़े शहर मे हर बैंक का एम.टी.एम मिल जाता है।अब कहीं आने-जाने मे पैसा साथ ले जाने की जरुरत नही होती है।भारतीय बैंक डेबिट कार्ड तो देते है पर शायद क्रेडिट कार्ड नही देते है।
एम.टी.एम तो हर जगह होते है पर कई बार जिस बैंक मे खाता होता है उसका एम.टी.एम नही मिलने पर लोग दूसरे बैंक के एम.टी.एम.से पैसा निकालते थे और इस ट्रांसिक्शन का बैंक चार्ज करता है ।वैसे हर बैंक का चार्ज रेट अलग-अलग होता है । पहले तो ७० रूपये एक ट्रांसिक्शन का लगता था पर अब शायद घट कर कुछ कम हो गया है।कहीं३० तो हैं ५७ रूपये लगते है। पर अब २००९ से कार्ड रखने वाले को किसी भी एम.टी.एम से पैसा निकालने और जमा करने पर कोई भी चार्ज नही देना पड़ेगा क्यों इसके लिए ये रिपोर्ट पढे।
क्रेडिट कार्ड का फायदा है तो नुकसान भी है।फायदा ये है की आपके पास पैसा निकालने की लिमिट काफ़ी होती है पर नुकसान ये की उसपर ये मल्टी नेशनल बैंक इन्टरेस्ट तो लेते है साथ ही सर्विस चार्ज और ना जाने क्या-क्या चार्ज भी लगाते है। और अगर लेट पेमेंट है तो उसका भी चार्ज करते है। खुदा ना खास्ता अगर चेक वापिस हो जाए तो उसका जुर्माना भी देना पड़ता है।खैर अगर आपके पास कार्ड है तो २००९ के बाद आप किसी भी बैंक से बेधड़क पैसा निकाल सकते है बिना एक्स्ट्रा चार्ज की चिंता किए हुए ।
और भविष्य मे सभी भारतीय और मल्टी नेशनल बैंक ए.टी.एम.की सुविधा डेबिट कार्ड धारकों को भी मुफ्त मे देने लगेंगे ।
नोट-- क्रेडिट और डेबिट मे हमने भी १०,००० का आंकडा पार कर लिया।(अरे हिट्स मे) :)
Comments