महा शिवरात्री का पर्व और ये गीत


आज तो सारे देश मे शिवरात्री का पर्व मनाया जा रहा है। इलाहबाद मे आज से माघ मेला ख़त्म हो जाता है। आज माघ का आखिरी स्नान होता है। आज शिवरात्री के मौके पर सभी लोगों को जो व्रत -उपवास कर रहे है और जो व्रत नही कर रहे है उन सभी को शिवरात्री का खूब अच्छा फल मिलेतो चलिए ये गाना देखियेवैसे बताने की जरुरत तो नही है कि ये गीत फ़िल्म मुनीमजी का है और इसे हेमंत कुमार ने गाया है

Comments

मुझे यह गाना बहुत पसंद है!!
शुक्रिया!!
Shiv said…
ममता जी,
बहुत बढ़िया गीत पोस्ट किया आपने. पुराना और दुर्लभ..बहुत बहुत धन्यवाद.
ghughutibasuti said…
बचपन के सुने इस गीत को दोबारा सुनाने के लिए धन्यवाद ।
घुघूती बासूती
Udan Tashtari said…
आभार इस गीत के लिये..महाशिवरात्रि की शुभकामनायें.
Tarun said…
अरे ये गीत तो हमें बहुत पसंद है सुनाने के लिये धन्यवाद

Popular posts from this blog

भईया बिना राखी

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

बचपन की कुछ पुरानी कविताएं