वाह इसे कहते है चक दे इंडिया

कल के twenty-२० मैच मे यंग टीम इंडिया ने चक दे इंडिया को सही अर्थों साबित कर दिया है और पुरे देश-विदेश मे सिर्फ चक दे इंडिया ही सुनाई दे रहा है। क्या जीत थी .उफ़ इतनी रोमांचक कि हर बॉल पर लगता की अब गए की तब गए।पर आख़िर मे टीम मे नए आये जोगिंदर ने विकेट लेकर भारत का विश्व चैम्पियन बनने का सपना साकार कर दिया।चौबीस साल लग गए विश्व चैम्पियन बनने मेइधर इंडिया बना विश्व चैम्पियन और उधर पूरा देश पटाखों की आवाज से गूँज गया।

बी.सी.सी.आई.ने इन खिलाड़ियों को १२ करोड़ का इनाम देने की घोषणा कर दी हैऔर ये टीम इनाम की हकदार भी हैयुवराज को स्पोर्ट्स कार और एक करोड़ का इनाम भी दिया जाएगाक्या बात हैबल्ले-बल्लेधोनी की कप्तानी मे टीम इंडिया ने तो कमाल ही कर दियापहली कप्तानी मे विश्व कप जीतना किसी कमाल से कम तो है ही नहीइस बार तो जितनी टीम की तारीफ की जाये वो कम हैऔर धोनी ने जीतने के बाद भी जैसा संतुलन बनाए रखा वो काबिले तारीफ हैऔर जैसा धोनी ने कहा की वो हमेशा इस जीत को याद रखेगातो इस जीत को धोनी क्या सारे हिन्दुस्तानी हमेशा याद रखेंगें



सच जीत की ख़ुशी हर हार को भुला देती है

अब तो ये देखना है की आने वाली वन डे श्रंखला के लिए इनमे से कितने लोगों को चुना जाता है या फिर वही पुरानी टीम ही खेलने जायेगी। ।क्यूंकि इस टीम को बिल्कुल अनदेखा भी नही किया जा सकता हैयूं हार-जीत तो खेल का हिस्सा है पर अगर नयी टीम एक बार को हारती भी है तो ये माना जा सकता है की उनमे अनुभव की कमी है पर पुराने मझे हुए खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर दुःख तो होता ही है

सारे चैनल तो मैच दिखा ही रहे थे पर आज तक पर तो मैच जीतते ही सभी ने वो चाहे कपिल हो या मदन लाल या उनके रिपोर्टर जैसे दीपक चौरसिया,रितुल,सोनिया सिंह ,वगैरा ने जो नाचना और शोर मचाना शुरू किया की उसका नशा आज भी दिख रहा था सुबह तो न्यूज़ रीडर का गला ही बैठा लग रहा था और वो न्यूज़ ऐसे पढ़ रही थी मानो सो रही होकल ही सारा josh दिखा दिया थापर क्या नशा था जीत काहर कोई इस नशे मे डूबा हुआ

ये सही है की हार को स्वीकार करना बहुत कठिन होता है पर कल जिस तरह शोहेब मलिक ने रवि शास्त्री से बात करते हुए कहा उसे सुनकर कुछ अजीब लगा था और इसका जिक्र यहां पर किया गया है


चक दे इंडिया फिल्म ऐसे समय मे आयी है की हर जगह चक दे इंडिया ही हो रहा हैवो चाहे फुटबाल हो या हॉकी हो या फिर क्रिकेटऔर आज कल तो हर समय इसके गाने और डाएलोग ही हर जगह कोट किये जा रहे हैऔर शायद ऐसा पहली बार हुआ है की इन तीनो खेलों मे हिंदुस्तान ने जीत हासिल की है

सभी यंग टीम इंडिया के खिलाड़ियों और हिंदुस्तानियों को टीम इंडिया की जीत की बहुत-बहुत बधाई

अंत मे एक बार फिर से जीत का जश्न देख लिया जाये






Comments

Yunus Khan said…
वाह क्‍या बात है । इतनी जल्‍दी आप वीडियो ले आईं ।
मुबारक हो भारत की जीत । देखिये 20-20 एक अलग फॉरमेट है । वन डे अलग और टेस्‍ट एकदम अलग ।
इसलिए ज्‍यादा उम्‍मीद मत रखिएगा ।
वैसे भी मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से है । जो उस दिन बेहतर खेलेगा वही जीतेगा ।
आपको शायद पता ना हो हम भी क्रिकेट के भयंकर दीवाने हैं ।
वाकई भारत की जीत खुशी की बात है, इससे देश के युवाओं का मनोबल बढेगा।
दीपक भारतदीप
Udan Tashtari said…
ये विडियो भी खूब रहा तुरंत फुरंत. पुनः बधाई इतनी खुशी की बात पर.
Manish Kumar said…
पूरी प्रतियोगिता में द्वितीय चरण से बेहद संघर्षपूर्ण मैच हुए जिन्हें देख कर मज़ा आया। कल की जीत के बारे में तो मैंने भी लिखा है कि हालत क्या हो गई थी हम सब की !
वाह क्‍या बात है।यह वीडियो चलता रहे, इससे वाकई देश के युवाओं का मनोबल बढेगा ,बधाई ।
36solutions said…
बधाई स्‍वीकारें, वैसे तो हमें इसकी दीवानगी नहीं है किन्‍तु ऐसे महत्‍वपूर्ण क्षणों को देखकर महसूस करना रोमांचित करता है ।

धन्‍यवाद वीडियो एवं लेख के लिए ।

संजीव
अरे वाह ! ममता जी, आपने तो वीडीयो भी उप्लब्ध करवा दीये -- बडा मज़ाआया इस प्रसारण को देखकर -
स्नेह,
--लावण्या

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन