वाह इसे कहते है चक दे इंडिया
कल के twenty-२० मैच मे यंग टीम इंडिया ने चक दे इंडिया को सही अर्थों साबित कर दिया है और पुरे देश-विदेश मे सिर्फ चक दे इंडिया ही सुनाई दे रहा है। क्या जीत थी .उफ़ इतनी रोमांचक कि हर बॉल पर लगता की अब गए की तब गए।पर आख़िर मे टीम मे नए आये जोगिंदर ने विकेट लेकर भारत का विश्व चैम्पियन बनने का सपना साकार कर दिया।चौबीस साल लग गए विश्व चैम्पियन बनने मे। इधर इंडिया बना विश्व चैम्पियन और उधर पूरा देश पटाखों की आवाज से गूँज गया।
बी.सी.सी.आई.ने इन खिलाड़ियों को १२ करोड़ का इनाम देने की घोषणा कर दी है। और ये टीम इनाम की हकदार भी है। युवराज को स्पोर्ट्स कार और एक करोड़ का इनाम भी दिया जाएगा।क्या बात हैबल्ले-बल्ले ।धोनी की कप्तानी मे टीम इंडिया ने तो कमाल ही कर दिया । पहली कप्तानी मे विश्व कप जीतना किसी कमाल से कम तो है ही नही। इस बार तो जितनी टीम की तारीफ की जाये वो कम है।और धोनी ने जीतने के बाद भी जैसा संतुलन बनाए रखा वो काबिले तारीफ है। और जैसा धोनी ने कहा की वो हमेशा इस जीत को याद रखेगा ।तो इस जीत को धोनी क्या सारे हिन्दुस्तानी हमेशा याद रखेंगें।
सच जीत की ख़ुशी हर हार को भुला देती है।
अब तो ये देखना है की आने वाली वन डे श्रंखला के लिए इनमे से कितने लोगों को चुना जाता है या फिर वही पुरानी टीम ही खेलने जायेगी। ।क्यूंकि इस टीम को बिल्कुल अनदेखा भी नही किया जा सकता है।यूं हार-जीत तो खेल का हिस्सा है पर अगर नयी टीम एक बार को हारती भी है तो ये माना जा सकता है की उनमे अनुभव की कमी है पर पुराने मझे हुए खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर दुःख तो होता ही है।
सारे चैनल तो मैच दिखा ही रहे थे पर आज तक पर तो मैच जीतते ही सभी ने वो चाहे कपिल हो या मदन लाल या उनके रिपोर्टर जैसे दीपक चौरसिया,रितुल,सोनिया सिंह ,वगैरा ने जो नाचना और शोर मचाना शुरू किया की उसका नशा आज भी दिख रहा था सुबह तो न्यूज़ रीडर का गला ही बैठा लग रहा था और वो न्यूज़ ऐसे पढ़ रही थी मानो सो रही हो। कल ही सारा josh दिखा दिया था। पर क्या नशा था जीत का। हर कोई इस नशे मे डूबा हुआ।
ये सही है की हार को स्वीकार करना बहुत कठिन होता है पर कल जिस तरह शोहेब मलिक ने रवि शास्त्री से बात करते हुए कहा उसे सुनकर कुछ अजीब लगा था और इसका जिक्र यहां पर किया गया है।
चक दे इंडिया फिल्म ऐसे समय मे आयी है की हर जगह चक दे इंडिया ही हो रहा है। वो चाहे फुटबाल हो या हॉकी हो या फिर क्रिकेट। और आज कल तो हर समय इसके गाने और डाएलोग ही हर जगह कोट किये जा रहे है। और शायद ऐसा पहली बार हुआ है की इन तीनो खेलों मे हिंदुस्तान ने जीत हासिल की है।
सभी यंग टीम इंडिया के खिलाड़ियों और हिंदुस्तानियों को टीम इंडिया की जीत की बहुत-बहुत बधाई।
अंत मे एक बार फिर से जीत का जश्न देख लिया जाये।
बी.सी.सी.आई.ने इन खिलाड़ियों को १२ करोड़ का इनाम देने की घोषणा कर दी है। और ये टीम इनाम की हकदार भी है। युवराज को स्पोर्ट्स कार और एक करोड़ का इनाम भी दिया जाएगा।क्या बात हैबल्ले-बल्ले ।धोनी की कप्तानी मे टीम इंडिया ने तो कमाल ही कर दिया । पहली कप्तानी मे विश्व कप जीतना किसी कमाल से कम तो है ही नही। इस बार तो जितनी टीम की तारीफ की जाये वो कम है।और धोनी ने जीतने के बाद भी जैसा संतुलन बनाए रखा वो काबिले तारीफ है। और जैसा धोनी ने कहा की वो हमेशा इस जीत को याद रखेगा ।तो इस जीत को धोनी क्या सारे हिन्दुस्तानी हमेशा याद रखेंगें।
सच जीत की ख़ुशी हर हार को भुला देती है।
अब तो ये देखना है की आने वाली वन डे श्रंखला के लिए इनमे से कितने लोगों को चुना जाता है या फिर वही पुरानी टीम ही खेलने जायेगी। ।क्यूंकि इस टीम को बिल्कुल अनदेखा भी नही किया जा सकता है।यूं हार-जीत तो खेल का हिस्सा है पर अगर नयी टीम एक बार को हारती भी है तो ये माना जा सकता है की उनमे अनुभव की कमी है पर पुराने मझे हुए खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर दुःख तो होता ही है।
सारे चैनल तो मैच दिखा ही रहे थे पर आज तक पर तो मैच जीतते ही सभी ने वो चाहे कपिल हो या मदन लाल या उनके रिपोर्टर जैसे दीपक चौरसिया,रितुल,सोनिया सिंह ,वगैरा ने जो नाचना और शोर मचाना शुरू किया की उसका नशा आज भी दिख रहा था सुबह तो न्यूज़ रीडर का गला ही बैठा लग रहा था और वो न्यूज़ ऐसे पढ़ रही थी मानो सो रही हो। कल ही सारा josh दिखा दिया था। पर क्या नशा था जीत का। हर कोई इस नशे मे डूबा हुआ।
ये सही है की हार को स्वीकार करना बहुत कठिन होता है पर कल जिस तरह शोहेब मलिक ने रवि शास्त्री से बात करते हुए कहा उसे सुनकर कुछ अजीब लगा था और इसका जिक्र यहां पर किया गया है।
चक दे इंडिया फिल्म ऐसे समय मे आयी है की हर जगह चक दे इंडिया ही हो रहा है। वो चाहे फुटबाल हो या हॉकी हो या फिर क्रिकेट। और आज कल तो हर समय इसके गाने और डाएलोग ही हर जगह कोट किये जा रहे है। और शायद ऐसा पहली बार हुआ है की इन तीनो खेलों मे हिंदुस्तान ने जीत हासिल की है।
सभी यंग टीम इंडिया के खिलाड़ियों और हिंदुस्तानियों को टीम इंडिया की जीत की बहुत-बहुत बधाई।
अंत मे एक बार फिर से जीत का जश्न देख लिया जाये।
Comments
मुबारक हो भारत की जीत । देखिये 20-20 एक अलग फॉरमेट है । वन डे अलग और टेस्ट एकदम अलग ।
इसलिए ज्यादा उम्मीद मत रखिएगा ।
वैसे भी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है । जो उस दिन बेहतर खेलेगा वही जीतेगा ।
आपको शायद पता ना हो हम भी क्रिकेट के भयंकर दीवाने हैं ।
दीपक भारतदीप
धन्यवाद वीडियो एवं लेख के लिए ।
संजीव
स्नेह,
--लावण्या