hoardings पर लिखे ये दो विज्ञापन
कल हम पतिदेव को लेने एअरपोर्ट गए थे और एअरपोर्ट से बाहर निकल कर हमारी कार लाल बत्ती पर रुकी हुई थी कि तभी-बात करते-करते अचानक हमारी नजर रोड की साईड मे लगे hoardings पर लिखे इन दोनों विज्ञापनों पर पड़ी और हमने फटाफट अपने मोबाइल से इसकी फोटो खींच ली ।
जरा गौर फरमाएं जहाँ बी.एस.एन.एल की कैच लाइन है वाह माईलेज हो तो ऐसा वहीं आईडिया की है एन आईडिया कैन चेंज यौर लाइफ । दोनों ही ad बहुत कुछ कह रहे है । जैसे बी .एस.एन.एल की साइकिल पर जाइए और आईडिया की बाईक पर सवार होकर आइये । :)
वैसे पूरा विज्ञापन देखने के लिए और कैच फ्रेज पढने के लिए थोड़ा जूम करना पड़ सकता है ।
तो चलिए कुछ विज्ञापन का विश्लेषण हो जाए । :)
Comments
प्रवृत्ति है अनुहार ढूँढने की
इसीलिये सदा ठगा जाता हूँ मैं
(अनुराग शर्मा)
---आपका हार्दिक स्वागत है
चाँद, बादल और शाम
regards
धन्यवाद
लगा जैसे उस जगह के लिए ये होर्डिंग्स लगाये गए हैं.
गोवा घूमने का मन हो आया :)
- लावण्या
नीरज