dev d के कुछ गीत सुनना चाहेंगे क्या ?

अनुराग कश्यप की आने वाली फ़िल्म dev d मे सुना है १८ गाने है । चिंता मत कीजिये हम १८ गाने नही लगा रहे है अभी फिलहाल कुछ गाने लगा रहे है वैसे ये भी सुना है कि अनुराग कश्यप ने अपनी साईट पर सारे गाने लगाए है । तो अगर सारे गाने सुनने का शौक है तो आप उस साईट को visit कर सकते है । :)

गाने बिल्कुल ही अपने ही style के है ।हर गाने को सुनकर लगता है कि अरे इस टाइप का गाना भी है । :) एक तरफ़ सॉफ्ट सॉंग है तो वहीं दूसरी तरफ़ रॉक सॉंग भी है ।अब जैसे Emosanal attyachaar के वर्जन है एक rock version और दूसरा brass band version

वैसे हमें इसके कुछ और गाने जैसे दुनिया ,परदेसी और ढोल यारा ढोल भी बहुत पसंद आए है पर वो e snip पर मिल नही रहे है इसलिए उन गानों को फ़िर कभी लगायेंगे ।

Comments

पहला गीत ही इतना मनमोहक है. "पायलिया छन छन". आज तो पूरे सुनने ही पड़ेंगे.,बहुत आभार, यदि यहाँ नहीं मिलता तो संभवतः हम सुन ही नहीं पाते.
कुश said…
इमोशनल अत्याचार तो पहले ही छाया हुआ है..
seema gupta said…
"thanks for presenting these songs here"

regards
अभी तो नहीं सुन सके !

फिर कभी सही !
Unknown said…
bahut acche geet hain....
सुन रही हूं.....काम करने के साथ साथ इस गाने को सुनने में बहुत अच्‍छा लग रहा है...धन्‍यवाद।
इस के गाने अच्छे हैं सभी .सुनवाने का शुक्रिया
Abhishek Ojha said…
इमोशनल अत्याचार तो बहुत चल रहा है... हर तरफ़ :-)
सिर्फ एक ही गीत सुन पाये "पायलिया" पर वह भी बहुत मधुर लगा। संगीत भी बढ़िया है।
धन्यवाद, गीत सुनवाने के लिये।
अरे वाह ,अभी तो पहला ही गीत सुना है, बाकी शाम को सुनेगे,
आप का धन्यवाद
इन प्‍यारे प्‍यारे गीतों को यहां पेश करने के लिए धन्‍यवाद
आधुनिक शास्त्रीय संगीत!
बहुत मजे के गीत हैं एक जो रोज टी.वि. पर आता है...वो तो कमाल है जिसे दो बैंड वाले गाते हैं...
नीरज

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन