घड़ी-घड़ी मोरा दिल धडके ..... सुनना चाहेंगे

पिछले हफ्ते हमने अपनी पसंद के लता मंगेशकर के गाये हुए कुछ पुराने गीत सुनवाए थे जिन्हें आप लोगों ने पसंद भी किया था । आज उसी कड़ी को आगे बढाते हुए कुछ और मेरी पसंद के गीत सुनिए । इन गीतों की एक और ख़ास बात है की ये सारे गाने हमने अपने गिटार सीखने के दिनों में बजाने भी सीखे थे ।

Powered by eSnips.com

Comments

गीत सुनवानें के लिए आभार।
annapurna said…
शुक्रिया ममता जी इस गीत के लिए। ये मेरा और मेरी माँ दोनों का पसन्दीदा गीत है।
यह गीत बहुत प्यारा है सुनवाने का धन्यवाद ममता जी
Vinay said…
बहुत सुन्दर गीत है
आज पहली बार इसे ध्यान से सुना। मधुर गीत।
अरे लगता है आप के हाथो मे मेरी एलबम लग गई है, सभी गीत एक से बढ कर एक.
धन्यवाद

Popular posts from this blog

भईया बिना राखी

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

बचपन की कुछ पुरानी कविताएं