गोवा मे गुजरात का गरबा और डांडिया


नवरात्रों मे गरबा और डांडिया खेलने के बारे मे सुना तो बहुत था ( गुजरात का गरबा और डांडिया तो पूरी दुनिया मे मशहूर है )पर देखा यहाँ गोवा मे आकर ही दिल्ली मे तो जगहों की दूरी की वजह से डांडिया वगैरा देखने कभी गए ही नही पर यहाँ गोवा मे पहली बार गरबा और डांडिया देखा वरना इससे पहले तो सिर्फ़ टी.वी.और फिल्मों मे ही देखा था :)

गोवा मे मीरामार पर स्थित gasper dias club मे गुजराती समाज ने इसे आयोजित किया है.वहां पहुंचकर लगता है मानो गोवा मे नही बल्कि एक छोटे से गुजरात मे गए हो जहाँ कुछ लड़कियां और औरतें पारंपरिक वेश-भूषा मे (और पूरे श्रृंगार के साथ )तो कुछ सलवार -कुरता पहने तो कुछ साड़ी पहने दिखती हैलड़के भी कुछ तो पारंपरिक वेश-भूषा तो कुछ कुरता-पैजामा वगैरा मे सजे-धजे घूमते और डांडिया खेलते नजर आते हैवैसे रात बजे से गरबा और डांडिया शुरू होता है वैसे गरबा तो १० बजे के आस-पास ही शुरु होता है उससे पहले वहां पर संगीत की धुन बजती रहती है और माहौल तैयार होता रहता है इसी बीच वहां खाने की स्टाल से लोग खाने लेकर खाते रहते है और बीच-बीच मे बच्चे धुन पर नाचते रहते है



तो क्या आप तैयार है गरबा और डांडिया खेलने अरे नही-नही देखने के लिए । :)

तो देरी किस बात की है बस वीडियो को अपलोड होने दीजिये और फ़िर आप भी आनंद उठाइए इस का

इस पहले वीडियो मे आप देखेंगे की हर उम्र की लड़कियां,महिलायें और बच्चियां गरबा नृत्य कर रही हैमानो पीढियां एक साथ गरबा कर रही है




और दूसरे वीडियो मे बड़े -छोटे हर उम्र के लोग पूरी मस्ती मे डांडिया खेल रहे है


Comments

Unknown said…
क्या बात है । मस्त मौज मस्ती । बहुत बढ़िया ममता जी
admin said…
डांडिया डांस की अपनी ही अदा है। इसका असली मजा देख कर नहीं, इसमें शामिल होकर आता है। वीडियो उपलब्‍ध कराने का शुक्रिया।
seema gupta said…
"wow, great, enjoyed watching it'

Regards
आज कर तो पूरा देश ही गरबा और डांडियामय हो रहा है
rakhshanda said…
wow...so beautiful...I love garba dance..bahut sundar hota hai....
saubhagya se hamne 10 saal inhi garbo ke beech gujare hai
मजा आ गया,आप ने बहुत सुन्दर चित्र पेश किये है, धन्यवाद
बहुत बढ़िया जी। आपका ब्लॉगिंग बहुत उर्वर है विविधता से।
गरबा की बहुत अच्छी छबि प्रस्तुत की है आपने . धन्यवाद .
Anonymous said…
wah masti nach bahut khub
Mamta ji,
Video dekh kar lagta hai GOA mei Gujrati community badee hai -
Mujhe Dandiya bahut pasand hai aur
peechle 7 saal se yehan aane ke baad seekh liya hai aur bahut anand aata hai sub ke sath Dandiya karte hue ..
Nice post - (sorry to comment is Eng. I'm away from my PC today )
Udan Tashtari said…
बहुत सुन्दर...आनन्द आ गया.
Manish Kumar said…
waah achcha laga ise dekhna. Humari taraf to iska chalan abhi shuru hi hua hai.
मज़ा आ गया इंतज़ार तो था हमको
आपने बताया भी था
शुक्रिया
AAPAKEE POST VAZANDAAR HOTEEN HAI

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन