गोवा मे गुजरात का गरबा और डांडिया
नवरात्रों मे गरबा और डांडिया खेलने के बारे मे सुना तो बहुत था ( गुजरात का गरबा और डांडिया तो पूरी दुनिया मे मशहूर है )पर देखा यहाँ गोवा मे आकर ही । दिल्ली मे तो जगहों की दूरी की वजह से डांडिया वगैरा देखने कभी गए ही नही । पर यहाँ गोवा मे पहली बार गरबा और डांडिया देखा वरना इससे पहले तो सिर्फ़ टी.वी.और फिल्मों मे ही देखा था । :)
गोवा मे मीरामार पर स्थित gasper dias club मे गुजराती समाज ने इसे आयोजित किया है.वहां पहुंचकर लगता है मानो गोवा मे नही बल्कि एक छोटे से गुजरात मे आ गए हो जहाँ कुछ लड़कियां और औरतें पारंपरिक वेश-भूषा मे (और पूरे श्रृंगार के साथ )तो कुछ सलवार -कुरता पहने तो कुछ साड़ी पहने दिखती है । लड़के भी कुछ तो पारंपरिक वेश-भूषा तो कुछ कुरता-पैजामा वगैरा मे सजे-धजे घूमते और डांडिया खेलते नजर आते है ।वैसे रात ९ बजे से गरबा और डांडिया शुरू होता है । वैसे गरबा तो १० बजे के आस-पास ही शुरु होता है उससे पहले वहां पर संगीत की धुन बजती रहती है और माहौल तैयार होता रहता है । इसी बीच वहां खाने की स्टाल से लोग खाने लेकर खाते रहते है और बीच-बीच मे बच्चे धुन पर नाचते रहते है ।
तो क्या आप तैयार है गरबा और डांडिया खेलने अरे नही-नही देखने के लिए । :)
तो देरी किस बात की है बस वीडियो को अपलोड होने दीजिये और फ़िर आप भी आनंद उठाइए इस का ।
इस पहले वीडियो मे आप देखेंगे की हर उम्र की लड़कियां,महिलायें और बच्चियां गरबा नृत्य कर रही है । मानो ४ पीढियां एक साथ गरबा कर रही है ।
और दूसरे वीडियो मे बड़े -छोटे हर उम्र के लोग पूरी मस्ती मे डांडिया खेल रहे है ।
Comments
Regards
Video dekh kar lagta hai GOA mei Gujrati community badee hai -
Mujhe Dandiya bahut pasand hai aur
peechle 7 saal se yehan aane ke baad seekh liya hai aur bahut anand aata hai sub ke sath Dandiya karte hue ..
Nice post - (sorry to comment is Eng. I'm away from my PC today )
आपने बताया भी था
शुक्रिया