घर को भी अब लिफ्ट करा ले ...
आपने अदनान सामी का वो गाना तो सुना ही है जिसमे वो मुझको भी तू लिफ्ट करा दे गाते थे । खैर अदनान के गाये गाने को अब बदले हुए अंदाज मे कहा जा सकता है । माने मुझको भी तू लिफ्ट करा दे की जगह घर को भी अब लिफ्ट करा ले कह सकते है । कैसे वो ऐसे कि २-३ दिन पहले न्यूज़ फ्लैश देखा था कि लिफ्ट हुआ बंगला पर न्यूज़ पूरी नही देखी थी । कल अखबार मे ये ख़बर देखी और बरबस अदनान सामी का गाना याद आ गया ।
तो ख़बर ये है कि सतन पाल जो कि हरियाणा पुलिस मे हेड कांस्टेबल है उनके दोमंजिला घर को ११.३ फीट जमीन से ऊपर लिफ्ट कर दिया गया है और ये काम सिर्फ़ ३५-४० दिन मे पूरा किया गया है । किसने और कैसे किया है इसके लिए
पढिये ।
सीमा जी और ज्ञान जी की टिप्पणी पढने के बाद हमने सोचा की जब लिंक नही खुल रहा है तो हम ही पूरी ख़बर लिख देते है । :)
गुडगाँव के सतन पाल जी ने अपना घर १० साल पहले बनवाया था और पिछले १० सालों मे सड़क निर्माण की वजह से उनके घर का लेवल नीचा होता गया जबकि सड़क का लेवल ऊपर उठता गया जिससे उनके घर मे जब तब पानी भर जाता था। और इसलिए सतन पाल जी ने एक बार उस घर को छोड़ कर जाने का मन भी बना लिया था पर तभी उन्हें मामचंद एंड संस के बारे मे पता चला जिन्होंने हरियाणा के कुछ और घरों को भी जमीन से २-३ फीट ऊपर उठाया है ।इस कंपनी को राजेश चौहान अपने पिता और भाईयों के साथ मिल कर चलाते है । और ये पहली बार है जब इस कंपनी ने किसी घर को ११.३ फीट ऊपर उठाया है।
इस दोमंजिला घर को लिफ्ट करने के लिए २७५ screwjacks का इस्तेमाल किया गया है और सबसे अच्छी बात कि इस घर को लिफ्ट करने के बावजूद इसमे कोई भी दरार नही आई है। और पूरा घर रहने के लिए सुरक्षित है ।
और इसमे रहते हुए कुछ-कुछ हवा महल जैसा अनुभव होता होगा उनके परिवार वालों को ।
तो ख़बर ये है कि सतन पाल जो कि हरियाणा पुलिस मे हेड कांस्टेबल है उनके दोमंजिला घर को ११.३ फीट जमीन से ऊपर लिफ्ट कर दिया गया है और ये काम सिर्फ़ ३५-४० दिन मे पूरा किया गया है । किसने और कैसे किया है इसके लिए
पढिये ।
सीमा जी और ज्ञान जी की टिप्पणी पढने के बाद हमने सोचा की जब लिंक नही खुल रहा है तो हम ही पूरी ख़बर लिख देते है । :)
गुडगाँव के सतन पाल जी ने अपना घर १० साल पहले बनवाया था और पिछले १० सालों मे सड़क निर्माण की वजह से उनके घर का लेवल नीचा होता गया जबकि सड़क का लेवल ऊपर उठता गया जिससे उनके घर मे जब तब पानी भर जाता था। और इसलिए सतन पाल जी ने एक बार उस घर को छोड़ कर जाने का मन भी बना लिया था पर तभी उन्हें मामचंद एंड संस के बारे मे पता चला जिन्होंने हरियाणा के कुछ और घरों को भी जमीन से २-३ फीट ऊपर उठाया है ।इस कंपनी को राजेश चौहान अपने पिता और भाईयों के साथ मिल कर चलाते है । और ये पहली बार है जब इस कंपनी ने किसी घर को ११.३ फीट ऊपर उठाया है।
इस दोमंजिला घर को लिफ्ट करने के लिए २७५ screwjacks का इस्तेमाल किया गया है और सबसे अच्छी बात कि इस घर को लिफ्ट करने के बावजूद इसमे कोई भी दरार नही आई है। और पूरा घर रहने के लिए सुरक्षित है ।
और इसमे रहते हुए कुछ-कुछ हवा महल जैसा अनुभव होता होगा उनके परिवार वालों को ।
Comments
regards
regards
isko link mae daaley
regards
link hai kitanee tootegee
ek n ek din zaroor milegee
धन्यवाद