क्या सांप की आँख मे मारने वाले की तस्वीर उतर जाती है ?(एक और डरावनी पोस्ट )
इस सवाल पूछने का एक कारण है वो ये कि ये सांप ( नाग का बच्चा जैसा कि हमारी झाडू लगाने वाली कह रही है )हमारे घर मे खाने के कमरे (dinning room )की बालकनी मे निकला था। क्यूंकि येसांप का बच्चा दरवाजे के पीछे छिपा हुआ था इसलिए झाडू वाली ने इसे पहले नही देखा और उसने जैसे ही दरवाजे के पीछे झाडू लगाई कि ये सांप का बच्चा बाहर आ गया ।झाडू वाली इसे देख कर डर कर जोर से चिल्लाई और जब हम वहां ये देखने को पहुंचे की झाडू वाली आख़िर चिल्लाई क्यूं तो हमारे भी होश उड़ गए इन छोटे मियां को देख कर। बिल्कुल काला ये बच्चा बार-बार अपना फन उठाता था और जीभ निकाल रहा था जिसे देखकर और भी डर लग रहा था ।
अब सवाल ये था कि इसे भगाया कैसे जाये क्यूंकि ये बच्चा अपने आप जा नही पा रहा था।बार-बार ये दीवार पर चढ़ता तो था पर दीवार ऊँची होने की वजह से बाहर नही जा पा रहा था।और नाली से बाहर शायद ये जाना नही चाहता था। इसलिए कभी ऊपर कभी नीचे ये इधर-उधर घूमता रहा और इसी बीच हमने इसकी फोटो खींच ली। :)
खैर हम लोगों की हिम्मत नही थी इसे भगाने या मारने की।चूँकि घर मे कुछ काम चल रहा था इसलिए कुछ मजदूर थे तो उन्हें ही बुलाया इसे बाहर निकलने के लिए।
हमारी झाडू वाली को ये डर था कि अगर इसे छोड़ दिया गया तो या तो ये या फिर( इसके माँ-बाप )कोई बड़ा सांप आकर उसे काट लेगा क्यूंकि उसकी झाडू इस बच्चे को लग गयी थी और सांप कभी भी उसे घायल करने वाले को नही छोड़ता है।क्यूंकि सांप की आँख मे उसकी फोटो आ गयी होगी।ऐसा उसका कहना था।
वैसे हम लोग बचपन से (गाँव मे ) भी ऐसा ही कुछ सुनते आ रहे है कि अगर सांप को मारो तो उसकी आँख को जरुर फोड़ देना चाहिऐ नही तो मारने वाले की तस्वीर सांप की आँख मे रह जाती है और फिर सांप बदला लेने जरुर आता है। अब इसमे कितनी सच्चाई है पता नही। वैसे फिल्मों मे तो ऐसा खूब दिखाते है।
आपका क्या कहना है ?
क्या वाकई मे ऐसा होता है ?
अब सवाल ये था कि इसे भगाया कैसे जाये क्यूंकि ये बच्चा अपने आप जा नही पा रहा था।बार-बार ये दीवार पर चढ़ता तो था पर दीवार ऊँची होने की वजह से बाहर नही जा पा रहा था।और नाली से बाहर शायद ये जाना नही चाहता था। इसलिए कभी ऊपर कभी नीचे ये इधर-उधर घूमता रहा और इसी बीच हमने इसकी फोटो खींच ली। :)
खैर हम लोगों की हिम्मत नही थी इसे भगाने या मारने की।चूँकि घर मे कुछ काम चल रहा था इसलिए कुछ मजदूर थे तो उन्हें ही बुलाया इसे बाहर निकलने के लिए।
हमारी झाडू वाली को ये डर था कि अगर इसे छोड़ दिया गया तो या तो ये या फिर( इसके माँ-बाप )कोई बड़ा सांप आकर उसे काट लेगा क्यूंकि उसकी झाडू इस बच्चे को लग गयी थी और सांप कभी भी उसे घायल करने वाले को नही छोड़ता है।क्यूंकि सांप की आँख मे उसकी फोटो आ गयी होगी।ऐसा उसका कहना था।
वैसे हम लोग बचपन से (गाँव मे ) भी ऐसा ही कुछ सुनते आ रहे है कि अगर सांप को मारो तो उसकी आँख को जरुर फोड़ देना चाहिऐ नही तो मारने वाले की तस्वीर सांप की आँख मे रह जाती है और फिर सांप बदला लेने जरुर आता है। अब इसमे कितनी सच्चाई है पता नही। वैसे फिल्मों मे तो ऐसा खूब दिखाते है।
आपका क्या कहना है ?
क्या वाकई मे ऐसा होता है ?
Comments
SANP MER GAYA TO PHIR KAISE VO BADLA LENE AYEGA.
BADE LOG BACHON KO DARANE KE LIYE SHAYED AISA BATATE HONGE.
SHUAIB
http://shuaib.in/chittha
यहां वैज्ञानिक शोध होता है फिर भी सांप निकलने पर कुछ खास ऐसे मज़दूरों को बुलाया जाता है जो सांप पकड़ना जानते है।
मैनें खुद देखे है बड़े सांप भी जिन्हें खास तरीके से पकड़ कर कुछ मंत्र पढते है फिर मारते है और मारने के बाद जला देते है।
मैनें बहुत बार पूछा कि जब मार दिया तो जलाने की क्या ज़रूरत है तब ये मज़दूर बताते है कि सांप का जलना ज़रूरी है नहीं तो उसकी आंखों में मारने वाले की तस्वीर आ जाती है और कोई और सांप ये तस्वीर देख कर बदला लेता है।
बड़ी बात तो ये है कि सभी पढे-लिखे वैज्ञानिक भी आज भी ऐसा ही होने देते है, जलाने से मना नहीं करते और जलाने के सवाल पर सीधा जवाब भी नहीं देते।
मैं तो आज तक यह बात नहीं समझ पाई। लगता सांप जीव ही इतना डरावना होता है कि हम इन बातों को मानते नहीं हैं पर सांप सामने आ जाए तो हमारे मन का डर इन बातों को मानने पर मजबूर करता है।
संसार में सबसे भयानक और खतरनाक जीव मनुष्य है। उसी से बच कर रहिये - जानवर तो निरीह हैं।
सांप की आंख में फोटो आ जाती है - बेकार की बाते हैं, मत विश्वास कीजिये।
आश्चर्य की बाट तो यह है कि जितना मानव उस्ससे डरता है उससे कई गुना साँप,मानव से डरता है।
सच है मानव से खतरनाक प्राणी दुनियाँ में कोई नहीं है।
मैं तो बड़े दिनों के बाद आया आपके चिट्ठे पर, थीम और फोटो बहुत सुन्दर लगाई है. हैडर भी बहुत बढ़िया सैट हुआ है। बधाई।
दीपक भारतदीप
यदि तस्वीर वाली बात सही होती तो आज अमेरिकी सेना मे इसका प्रयोग हो रहा होता। उनके रक्षा विशेषज्ञ जीवो के प्राकृतिक ग़ुणॉ के अध्ययन मे माहिर है।
घुघूती बासूती
http://meenakshi-meenu.blogspot.com/2007/10/blog-post_26.html
पंकज जी ये छोटे मियां गोवा वाले घर मे निकले थे। वैसे अब सांप पकड़ने वाले स्क्वाड का फोन नंबर भी है।
घुघूती जी यहां गोवा के घर मे सांप-बिच्छू ,उल्लू,चमगादड़,नेवला सभी कुछ है।
मीनाक्षी जी आपकी कविता पढ़ी । और कुछ हद तक डर ख़त्म भी हुआ है।
कृपा करके अभी यह जानकारी आप आम न करें. क्योंकि भारत में अभी भी पेटेंट की पेटेंट व्यवस्था हुई नहीं है और अगर अमरीका वालों को मालूम हो गया तो वे तुरंत ही पेटेंट करा लेंगे. सांप की आँख की फोटो कैमरे के लेंस के लिए. उनका इस बात से भी कोई मतलब नहीं है कि ऐसा सचमुच हो सकता है या नहीं उनको तो बस पेटेंट चाहिए .
https://koonbeek.com/snake-repellent-2/
snake repellent