ये भी एक खबर है ...

कल यहां गोवा के लोकल अखबार मे ये खबर छपी थी।पर कल हम इसे अपने ब्लोग पर नही लगा पाए थे इसलिए आज इसे पोस्ट कर रहे है। यूं तो ये बड़ी ही अजीबोगरीब खबर है पर फिर भी हमने सोचा की आप लोगों तक इस पहुंचाया जाये।

Comments

Neeraj Rajput said…
वाकई, सोचने वाला रिपोर्टर चाहिये, उसे अपने आस-पास ही इतनी खबर मिल जायेंगी कि उसे घूमने-फिरने की जरुरत ही नही पडेगी। वैसे भी जब धोनी के हेयर स्टाईल की खबर--और फिर बडे बाल कटने की खबर--हो सकती है तो एक आम आदमी पर बाल काटने पर जेब भारी करने की भी खबर हो सकती है।
चलिये, कैसा भी रद्दी हो अपना शहर, हेयर कट तो 10 रुपये में है!
Udan Tashtari said…
गोवा आयेंगे तो कटिंग शेविंग पहले से करवा कर पहुँचेंगे अब.
ghughutibasuti said…
अच्छा किया जो यह खबर हम तक पहुँचा दी, अब हम गोआ में अपने बाल कतई नहीं कटवाएँगे ।
घुघूती बासूती
गंजो को इस खबर से क्या लेना देना....
mamta said…
समीर जी और घुघुती जी तो आप लोग कब गोवा आ रहे है।

नीरज जी सही कहा है आपने।
मैँ तो सोच रहा हूँ कि क्यों ना मैदान ही सफाचट करवा लिया जाए ?...
फिर तो बाँसुरी कैसे बजेगी जब बाँस ही नहीं होगा...

या एक दूसरा रास्ता भी है जो धर्म परिवर्तन की राह से हो कर गुज़रता है

Popular posts from this blog

जीवन का कोई मूल्य नहीं

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन