क्या करें लगता है हम भी लो फेज मे आ गए है .... :(
जब तक हम दिल्ली मे थे उस दौरान तो हमने बहुत ही कम लिखा था पर गोवा आने के बाद सोचा था कि अब पहले की तरह ही रोज लिखा करेंगे पर पता नही जब भी लिखने चलते है तो जैसे दिमाग बिल्कुल खाली सा लगता है (है या नही पता नही ) तो कुछ आधी-अधूरी पोस्ट लिख कर छोड़ देते है . तो कभी कुछ ब्लॉग पोस्ट पढ़कर या कभी-कभी बस ब्लौगवाणी को स्क्रोल करके देख लेते है और कम्पूटर बंद कर देते है ।
पिछले १०-१२ दिन बेटा आया हुआ था तो घूमने-फिरने मे लगे थे पर कल बेटा वापिस चला गया और कल शाम से भी कई बार पोस्ट लिखने की सोची पर फ़िर न जाने क्यूँ मन ही नही हुआ । ऐसा नही है कि विषयों की कमी हो गई है इतना कुछ है लिखने के लिए पर बस लिखते समय मन उचट जाता है ।
अब इस ८ लाइन की पोस्ट लिखने मे ही आधे घंटे से ज्यादा लगा दिया तो आप समझ ही सकते है । और आज से हम कोशिश करने वाले है कि पहले की तरह ही हम अपने ब्लॉग पर लिखना शुरू कर दे । :)
पिछले १०-१२ दिन बेटा आया हुआ था तो घूमने-फिरने मे लगे थे पर कल बेटा वापिस चला गया और कल शाम से भी कई बार पोस्ट लिखने की सोची पर फ़िर न जाने क्यूँ मन ही नही हुआ । ऐसा नही है कि विषयों की कमी हो गई है इतना कुछ है लिखने के लिए पर बस लिखते समय मन उचट जाता है ।
अब इस ८ लाइन की पोस्ट लिखने मे ही आधे घंटे से ज्यादा लगा दिया तो आप समझ ही सकते है । और आज से हम कोशिश करने वाले है कि पहले की तरह ही हम अपने ब्लॉग पर लिखना शुरू कर दे । :)
Comments
आपका लिखा पढ़ना अच्छा लगता है.
http://mallar.wordpress.com
Regards
kya aap ko lagtaa haen ki aap post likhna band kar do gae to bloging band ho jayegiii !!!!!!!!!!
mat likho achhaa haen kam sae kam ek blog par to tippani karney sae log bachhey gae . vase hii blog sankhya badh hee rahee haen !!!!! din dunnii raat 100 guni
tum nahin likhogii to koi farak nahin padega
bas itna hii ek ek asli "blog " nahin rahega sakriy .
weblog ka asli rup bas issi blog par milta thaa
phone number email karaye . jab aapney phone kiya tha bhul gayee thee lena
regds
धन्यवाद
तो बोलना था न बहना, चल इस गंजू की फोटू देख ले
और जल्दी से एक पोस्ट लिख डाल
मेरे ऊपर चढ़ा एक मोटू है
मुझको बाहर निकाल