राजीव प्रताप रूडी बन गए है सह -पायलट
जी हाँ राजनीति के साथ-साथ राजीव प्रताप रूडी अब सह-पायलट भी बन गए है। आजकल वो सह-पायलट की हैसियत से इंडिगो एयर लाईन्स के हवाई जहाज उड़ा रहे है।है ना चौंकाने वाली बात। कल इंडियन एक्सप्रेस अखबार मे जब हमने ये खबर पढ़ी थी।तो हम भी कुछ चौंक गए थे।खैर आप भी खबर पढ़िए और उनकी ये फोटो देखिये ।
अब ई-पेपर मे तो फोटो नजर नहीं आ रही है इसलिए हम कैमरे से खींच कर यहां लगा दे रहे है। वैसे एक बात है राजीव रूडी पायलट की ड्रेस मे काफी स्मार्ट लग रहे है । क्यूँ ठीक कह रहे है ना। :)
Comments
poonam