इलाहाबाद की कृष्ण जन्माष्टमी की कुछ फोटो
इस बार बहुत साल बाद जन्माष्टमी पर हम इलाहाबाद मे है तो सोचा की क्यूँ न इलाहाबाद की जन्माष्टमी की झांकी की कुछ फोटो आप लोगों तक पहुंचाई जाए। अब वैसे तो जन्माष्टमी दो दिन प
हले ही मनाई गई थी पर इलाहाबाद के iskcon मन्दिर मे ९ दिन तक कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। अब इलाहाबाद मे iskcon और वो भी बलुआ घाट मे ये तो हमें पता ही नही था और अब तो बलुआ घाट कहाँ है याद ही नही है। खैर घर के बाकी लोगों को पता है तो कल हम और भाभी गए iskcon मन्दिर और वहां जाने
के लिए तकरीबन पूरा चौक माने साउथ मलाका ,विवेक नन्द मार्ग,शिव चरण मार्ग,हटिया बांस मंडी होते हुए बलुआ घाट पहुंचे और आरती देखि थी।
आरती के पहले भजन और फ़िर आरती शुरू हुई पहले अगर बत्ती से फ़िर एक दीपक फ़िर ५ दीपक ,उसके बाद शंख,वस्त्र ,फूल,चंवर,मोरपंख,वगैरा से भगवान् की आरती की गई।आरती के दौरान भजन हो रहा था और उस भजन पर लोग झूमते रहे नाचते रहे और कृष्ण भक्ति मे लीं रहे। इस फोटो मे भगवान् को 56 भोग का प्रसाद आप देख सकते है। 
ये कुछ फोटो भाभी के कजिन के घर की है जिन्होंने जन्माष्टमी सजाई थी। यहाँ पर राधा और कृष्ण झूले पर बैठे थे और एक सिल्वर डोरी से हर कोई उन्हें
झुला झूलता था और हमने भी भगवान् को झुला झुलाया था।
जब तक हमारी अम्माजी थी (सास जी )वो हर साल जन्माष्टमी मे झांकी सजाती थी। और बहुत सुंदर सजाती थी। इसके लिए अम्मा जी रंग,रुई,बालू,खिलौने ,वगैरा का इस्तेमाल करती थी। तो आप लोगों की जन्माष्टमी कैसी रही।
फोटो और वीडियो तो बहुत है पर अपलोड होने मे समय लग रहा है इसलिए बाकी बाद ।
Comments
धन्यवाद ममताजी
बेहद सुंदर चित्र हैं
और लाइए जल्दी से :)
- लावण्या