इलाहाबाद की कृष्ण जन्माष्टमी की कुछ फोटो


इस बार बहुत साल बाद जन्माष्टमी पर हम इलाहाबाद मे है तो सोचा की क्यूँ न इलाहाबाद की जन्माष्टमी की झांकी की कुछ फोटो आप लोगों तक पहुंचाई जाए। अब वैसे तो जन्माष्टमी दो दिन हले ही मनाई गई थी पर इलाहाबाद के iskcon मन्दिर मे ९ दिन तक कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। अब इलाहाबाद मे iskcon और वो भी बलुआ घाट मे ये तो हमें पता ही नही था और अब तो बलुआ घाट कहाँ है याद ही नही है। खैर घर के बाकी लोगों को पता है तो कल हम और भाभी गए iskcon मन्दिर और वहां जाने के लिए तकरीबन पूरा चौक माने साउथ मलाका ,विवेक नन्द मार्ग,शिव चरण मार्ग,हटिया बांस मंडी होते हुए बलुआ घाट पहुंचे और आरती देखि थी



आरती के पहले भजन और फ़िर आरती शुरू हुई पहले अगर बत्ती से फ़िर एक दीपक फ़िर ५ दीपक ,उसके बाद शंख,वस्त्र ,फूल,चंवर,मोरपंख,वगैरा से भगवान् की आरती की गई।आरती के दौरान भजन हो रहा था और उस भजन पर लोग झूमते रहे नाचते रहे और कृष्ण भक्ति मे लीं रहे। इस फोटो मे भगवान् को 56 भोग का प्रसाद आप देख सकते है।



ये कुछ फोटो भाभी के कजिन के घर की है जिन्होंने जन्माष्टमी सजाई थी। यहाँ पर राधा और कृष्ण झूले पर बैठे थे और एक सिल्वर डोरी से हर कोई उन्हें झुला झूलता था और हमने भी भगवान् को झुला झुलाया था।



जब तक हमारी अम्माजी थी (सास जी )वो हर साल जन्माष्टमी मे झांकी सजाती थी। और बहुत सुंदर सजाती थी। इसके लिए अम्मा जी रंग,रुई,बालू,खिलौने ,वगैरा का इस्तेमाल करती थी। तो आप लोगों की जन्माष्टमी कैसी रही।


फोटो और वीडियो तो बहुत है पर अपलोड होने मे समय लग रहा है इसलिए बाकी बाद ।

Comments

जय श्री कृष्ण :) बढ़िया है यह ..
जय श्री कृष्ण
सुन्दर। हमने तो इलाहाबाद में होते हुये कोई मन्दिर नहीं देखा। आपकी पोस्ट के माध्यम से ही माधव के दर्शन हुये! धन्यवाद।
RC Mishra said…
इलाहाबाद मे ISKCON, ये तो मुझे भे एनही पता था, वैसे हम भी यहाँ बेल्जियम के ISKCON मन्दिर मे गये थे, वहाँ की तस्वीरें और विडियो यहाँ पर हैं
बचपन और किशोरावस्था की स्मृतियाँ ताजा कर दीं आप की सजाई इस झाँकी ने।
Udan Tashtari said…
जय श्री कृष्ण!! आभार.
जय श्री कृष्ण !
धन्यवाद ममताजी
बेहद सुंदर चित्र हैं
और लाइए जल्दी से :)
- लावण्या
Tarun said…
शानदार फोटो, जानदार फोटो। पहले पहल हमने जाने क्यूँ इस्लामाबाद पढ़ा
jhaki badi sundar sajai hai . jay shrikrishana .
Abhishek Ojha said…
धन्यवाद इस झांकी के लिए...
Batangad said…
इलाहाबाद में इस्कॉन मंदिर कहां है।
mamta said…
iskcon मन्दिर बलुआ घाट मे है।
Unknown said…
एक नया भव्य कांच मंदिर रामलीला पथरचट्टी मैदान में बन चुका है. इलाहाबाद आइए तो इसे भी देखे

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन