आजादी के अवसर पर आज तक चैनल का ऑफर एक के साथ एक साल फ्री




आजादी के इकसठवें साल पर आज तक का ऑफर एक साल के साथ एक साल फ्री। :)

यकीन न आए तो जरा इन दो फोटो को देखें ।
इन दोनों फोटो मे राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के राष्ट्र के नाम पर दिए गए संदेश की समीक्षा की जा रही थी।












आज तक जिसे हमेशा नंबर वन चैनल का खिताब मिलता है उससे कम से कम ये उम्मीद तो नही की जा सकती है।और ये न्यूज़ काफ़ी देर तक दिखाई गई थी। अफ़सोस सबसे तेज हिन्दी चैनल का ये हाल है। :(

Comments

Nitish Raj said…
देश 1947 में आजाद हुआ था, हमने उस साल भी जश्न मनाया था। तो उस साल को भी आप जोड़ेंगी या नहीं। पीटीआई पर भी यदि जाकर देखें और सरकारी दस्तावेजों में भी ये 62वां जश्न कहा जा रहा है तो आप खुद बताएं कि आज तक कहां से एक साल फ्री बांट रहा है। आज तक ये नहीं कह रहे कि 62 साल पूरे होगए। आज तक जानता है कि साल 61 ही हुए हैं लेकिन जश्न का ये 62वां मौका है। कृप्या ऐसी जानकारी बिना पूरी पड़ताल के ब्लॉग पर ना डालें।
Udan Tashtari said…
फायदा ये हुआ कि आप वापस आईं. :)

स्वतंत्रता दिवस की आपको बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.
फिर से स्वागत है आपका। अब लगातार लिखे और लिखती रहे। आशा है आपके पापाजी अब ठीक होंगे।
swatantrata diwas ki aapko bahut badhaee.
पिता जी का कया हाल हे, पहले बताये ,फ़िर आप का स्वागत है,धन्यवाद
आपको देखकर खुशी हुई , आशा है आपके पापा अब स्वस्थ हो गये होँगेँ - ये खबर तो बढिया सुनाई -
स्नेह,
-लावण्या
आशा है आपके पापा अब स्वस्थ होगे..आज़ादी के दिवस पर आपका वापिस आना अच्छा लगा.
mamta said…
नीतिश जी जानकारी देने का शुक्रिया।
आज़ादी के दिवस पर आपका वापिस आना अच्छा लगा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
.


टीका टिप्पणी बाद में...
तुम्हें वापस यहाँ पाकर खुशी हुई
आपको वापस आया देख कर बहुत खुशी हुई .आशा है आपके पिता जी अब स्वस्थ होंगे ..

आजादी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाऐं...
तभी तो सबसे तेज है ......अच्छा लगा वापस देखकर उम्मीद है सब कुशल होगा...
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं ओर बहुत बधाई आप सब को
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
जय-हिन्द!
नीतीश भाई ने बजा फरमाया
६१ वां साल ६२ वां जश्न
हे भगवान
गिनती के चक्कर में कहां पहुंच गये
लेकिन
आप महसूस न करे
चैनल तेज था
इसलिये गलती हो गई
شہروز said…
apne dhang ka alag blog.
mubarak bad.ye aap jaanen mujhe ginti nahin aati.
पापा के लिए शुभ कामनाएं
अच्छा आलेख बधाई

Popular posts from this blog

क्या चमगादड़ सिर के बाल नोच सकता है ?

जीवन का कोई मूल्य नहीं

सूर्य ग्रहण तब और आज ( अनलॉक २.० ) चौदहवाँ दिन