कुछ और गोवा के गणेश चतुर्थी की तसवीरें
आज हम कुछ और गणेश चतुर्थी की फोटो लगा रहे है ।जो गोवा मे अलग-अलग जगहों पर और कुछ अलग सी चीजों को इस्तेमाल करके बनाया गया है। इनमे गणेश जी के विभिन्न रुप दिखते है । और साथ ही हर मूर्ति मे कुछ नया सा है । यहां घरों मे रखे जाने वाले तथा पंडालों मे स्थापित गणेश की प्रतिमा और सजावट के लिए प्रतियोगिता रखी जाती है । भाई हमने तो इतने विविध रुपी गणेश पहले कभी नही देखे थे , हो सकता है आप लोगों ने देखे हो पर फिर भी हम इन्हें आप लोगों के लिए प्रस्तुत कर रहे है । और हाँ किसी भी फोटो को अगर आप बडे साइज मे देखना चाहते है तो उस फोटो पर क्लिक कर दीजियेगा । इस पहली फोटो मे गणेश जी के साथ ही अन्य भगवानों को भी दिखाया गया है । और इसे पंजिम के पुलिस स्टेशन मे रखा गया था । यहां गोवा के सभी पुलिस स्टेशन के बीच सबसे सुन्दर मूर्ति की प्रतियोगिता भी होती है । ये मूर्ति पंजिम के ही एक पंडाल की है जिसमे साई बाबा को दिखाया गया है । इस मूर्ति मे गणेश ज...