अब कैसे बचे नोकिया से क्यूंकि अब तो .....
अभी तक तो यही खबर थी की नोकिया की बी.एल.-५सि.की जापानी बैटरी के फटने का खतरा है पर ये क्या अब तो बी.एल-४ बैटरी भी ओवर चार्जिंग से फट रही है और वो बैटरी जो हंगरी की बनी हुई है।
उत्तर-प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे ये हादसा हुआ है। जब इसे चार्ज किया जा रहा था तभी ये बैटरी फट गयी और ये भी कहा जा रहा है की इसमे दो लोग घायल भी हो गए है।
अभी तक तो जनता बी.एल.-५सि से ही नही निपट आयी उसपर से ये एक और मुसीबत।
ये अचानक नोकिया मे क्या हो रहा है। अब तो लोगों को फ़ोन रिचार्ज करते हुए भी डर लगेगा की क्या पता कब
बैटरी मे विस्फोट हो जाये।
अब ये देखना है कि नोकिया किस तरह की चेतावनी निकालेगी ।
चलते-चलते आल द बेस्ट !!
उत्तर-प्रदेश के आजमगढ़ जिले मे ये हादसा हुआ है। जब इसे चार्ज किया जा रहा था तभी ये बैटरी फट गयी और ये भी कहा जा रहा है की इसमे दो लोग घायल भी हो गए है।
अभी तक तो जनता बी.एल.-५सि से ही नही निपट आयी उसपर से ये एक और मुसीबत।
ये अचानक नोकिया मे क्या हो रहा है। अब तो लोगों को फ़ोन रिचार्ज करते हुए भी डर लगेगा की क्या पता कब
बैटरी मे विस्फोट हो जाये।
अब ये देखना है कि नोकिया किस तरह की चेतावनी निकालेगी ।
चलते-चलते आल द बेस्ट !!
Comments
टिप्पणी को केवल और केवल मजाक में लिया जाये! :)