ग्रुप चैटिंग या फोन पर बात करते रहिये ( नवाँ दिन )
कोरोना वायरस के चलते जब से घर पर रह रहे है तब से सबसे ज़्यादा दिक़्क़त बाहर ना आ -जा पाने की है । अब सब्ज़ी फल के लिये तो निकलना दूर की बात है आजकल तो टहलने के लिये भी बाहर निकलना नहीं हो रहा है । और अगर कोई टहलने के लिये निकल जाये तो लोग फोन या मैसेज करके चेतावनी देते है कि घर में ही रहिये वरना कोरोना होने का ख़तरा है । और जब बाहर नहीं जा पाते है तो कभी कभी मन उचटने सा लगता है । अब मन को समझाना और बहलाना भी तो बहुत ज़रूरी है । क्योंकि मन तो आख़िर मन है । और ऐसे समय में वीडियो कॉल ,स्काइप ,फ़ेसटाइम या फोन कॉल वग़ैरा समय बिताने और लोगों से जुड़ने के लिये सबसे बेहतर माध्यम हो रहें है । और हों भी क्यूँ ना घर बैठे बैठे सबके चेहरे दिख जाते है और बात भी हो जाती है । क्यूँ क्या आपको ऐसा नहीं लगता है । अब यूँ तो हम पहले भी फोन करते रहते थे और कभी कभार वीडियो कॉल भी कर लेते थे । पर आज के कवैरंटाईन के समय में तो हम फोन तो कर ही रहें है साथ ही हम रोज़ ही एक - दो वीडियो कॉल भी कर रहें है । इससे अपना भी मन लगा रहता है और शायद दूसरे का भी कुछ मन बदल जाता होगा । 😊 और इससे सबसे...